छत्तीसगढ़

chhattisgarh

भगवान राम और माता सीता ने जहां बिताया था वनवास, वहां मेले में पहुंचे लोग

By

Published : Apr 8, 2022, 11:10 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

अंबिकापुर में चैत्र नवरात्रि के अवसर पर रामगढ़ की पहाड़ियों में मेले का आयोजन किया गया है. इस मेले के दौरान 20 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने रामजानकी मंदिर में भगवान के दर्शन किए हैं

Fair on hills of Ramgarh
रामगढ़ पहाड़ी पर लगा मेला

अम्बिकापुर: चैत्र नवरात्रि के अवसर पर विकासखंड उदयपुर अंतर्गत रामगढ़ पहाड़ी पर स्थित रामजानकी मंदिर में शुक्रवार को 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं.श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह पानी की व्यवस्था की गई थी. लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा के लिए 24 घंटे समिति के सदस्य एवं प्रशासनिक अमला यहां तैनात रहता है. रामगढ़ मेले का नोडल अधिकारी नायब तहसीलदार रवि भोजवानी को बनाया गया है. जो मेले की व्यवस्था को संभाल रहे हैं

मेले की निगरानी प्रशिक्षु आईएएस श्वेता सुमन एवं डिप्टी कलेक्टर अनिकेत साहू द्वारा लगातार किया गया. पदभार ग्रहण के पश्चात नवरात्र के पहले दिन ही आईएएस श्वेता सुमन ने राम जानकी मंदिर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया है. तथा मेले के सफल संचालन हेतु समिति एवं प्रशासन के लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं. मेले में इस बार सड़क किनारे लोगों को आवागमन में दिक्कत ना हो इसलिए 10 फीट की दूरी पर दुकानें लगवाई गई हैं. रामगढ़ सेवा समिति के अध्यक्ष अमृत लाल यादव के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में समिति के सदस्य अपनी सेवाएं दे रहे हैं. मेले में केपी सिंह एवं पातर के द्वारा गुड़ चना की व्यवस्था सीता बेंगरा के समीप पहले दिन से की गई है.

रामगढ़ प्राचीन महत्व की जगह है यहीं सबसे पुरानी नाट्य शाला बनी हुई है. साथ ही इस स्थान पर भगवान राम, लक्ष्मण, माता सीता के रुकने के भी प्रमाण मिलते हैं. माना जाता है कि वनवास के समय भगवान ने यहां समय बिताया था.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details