सरगुजा:शहर के स्वच्छता मॉडल को देखने के लिए बुधवार को उत्तराखंड राज्य योजना आयोग की टीम अम्बिकापुर पहुंची. टीम ने शहर के स्वच्छता मॉडल को करीब से देखा. डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने वाली स्वच्छता दीदियों से बात की. एसएलआरएम सेंटर, सेनेटरी पार्क और एफएसटीपी का मुआयना भी किया.
SWATCH MODEL OF CHHATTISGARH इस दौरान उत्तराखंड योजना आयोग के सलाहकार एचपी उनियाल ने ETV भारत से खास बातचीत में अम्बिकापुर के स्वच्छता मॉडल की जमकर सराहना की और कहा की अम्बिकापुर के इस मॉडल को उत्तराखंड में आसानी से लागू किया जा सकता है. क्योंकी उत्तराखंड के शहरों की स्थिति भी यहां से मिलती जुलती है, वहां भी कम आबादी वाले अधिकतर छोटे शहर हैं.
मॉडल को अपनाने की करेंगे सिफारिश
लिहाजा वो अपने राज्य में सरकार से यहां के मॉडल को अपनाने की सिफारिश करेंगे. उन्होंने कहा की यहां पर इतना बड़ा काम बिना मशीनरी के महिलाओं ने अपने जिम्मे ले रखा है. ये उत्तराखंड में भी संभव है क्योंकी वहां की महिलाएं काफी जागरूक हैं, लिहजा इस मॉडल को आसानी से अपनाया जा सकता है.
प्रदेश के लिए गौरव की बात
बहरहाल देशभर की विभिन्न निकायों के प्रतिनिधियों के बाद अब योजना आयोग के सलाहकार भी अपने राज्यों में लागू करने के लिए अम्बिकापुर के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को देखने, सीखने आने लगे हैं. मैनेजमेंट की तारीफ कर अपने प्रदेश में लागू करने की बात कह रहे हैं. यह प्रदेश के लिए गौरव की बात है.