छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

EXCLUSIVE: बाबा ने बताया कि क्यों नहीं मनाते जन्मदिन, पूरे करना चाहते हैं ये 3 काम

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य और पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव का आज जन्मदिन है. इस मौके पर टीएस सिंहदेव ने ETV भारत से खास बातचीत की है. बातचीत के दौरान उन्होंने अपने राजनीतिक और निजी जीवन से जुड़ी यादों को साझा किया है.

INTERVIEW OF MINISTER TS SINGHDEO
मंत्री टीएस सिंहदेव

By

Published : Oct 31, 2020, 5:48 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य और पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव का आज जन्मदिन है. हालांकि वे खुद अपना जन्मदिन नहीं मनाते हैं, लेकिन उनके चाहने वाले भला कहां मानने वाले हैं. लिहाजा बधाई देने वालों का सिलसिला लगा रहता है. जन्म दिन के मौके पर टीएस सिंहदेव ने ETV भारत से खास बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने अपने जीवन से जुड़ी यादों को साझा किया. टीएस बाबा ने बताया कि देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का निधन दुर्भाग्य से इसी दिन हुआ था और तब से वे अपना जन्मदिन नहीं मनाते हैं.

मंत्री टीएस सिंहदेव से खास बातचीत पार्ट-1

टीएस सिंहदेव ने बताया कि उनके पूरे जीवन काल में जो उन्हें सबसे ज्यादा प्रिय है वो है लोगों का प्यार और उनके प्रति सहयोग की भावना. टीएस बाबा कहते हैं कि उन्होंने जो अपने परिजनों से सीखा, वे वहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि लगातार लोगों से मिलने और उनके सहयोग करने में जो सुख उन्हें मिलता है उससे बड़ी यादें उनके लिये कुछ और नहीं हो सकती.

मंत्री टीएस सिंहदेव से खास बातचीत पार्ट-2

पढ़ें-SPECIAL: छत्तीसगढ़ राजघराने के 118वें राजा टीएस सिंहदेव का 68वां जन्मदिन, ऐसा रहा सरगुजा रियासत के महाराज का सफर

कांग्रेस के जन घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष के तौर पर जो वादे किए गए और अब बतौर मंत्री प्रदेश के लोगों को कौन सी सौगात देने का प्रण करेंगे इस सवाल पर टीएस बाबा ने कहा कि वे घोषणा करने की स्थिति में तो नहीं हैं. क्योंकि घोषणा करने का काम प्रदेश के मुखिया का है. उन्होंने बताया की 3 प्रमुख काम चुनौती के रूप है. पहला अनियमित कर्मचारियों को उनका हक दिलाने की बात, दूसरा पेंशन की राशि बहुत कम है. उसे बढ़ाने का काम और तीसरा बेरोजगारी भत्ता देने का काम करना.

टीएस सिंहदेव ने साझा किए निजी अनुभव

ETV भारत से टीएस बाबा ने अपने निजी अनुभव भी साझा किए. उन्होंने बताया कि उनके पिता ने जो उनके दादा समेत तमाम पूर्वजों के किस्से उन्हें सुनाये हैं. उनकी कहानियों से ही उन्हें प्रेरणा मिलती है. सिंहदेव बताते हैं कि यदि आज मंत्री की गाड़ी के सामने कोई आ जाए तो वे थाने पहुंच जाएंगे, लेकिन उस समय जब महाराज निकलते थे तो रास्ते में कोई भी आदमी हाथ देकर गाड़ी रुकवा लेता था. ऐसी कई यादें टीएस बाबा ने ETV भारत से साझा की, जो शायद आपने पहले नहीं सुनी होगी.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details