RRR आपकी हर जरुरत को करेगा पूरी सरगुजा : अम्बिकापुर नगर निगम ने अपने एक्सचेंज सेंटर का नाम बदलकर RRR सेंटर रख दिया है. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि भारत सरकार ने 15 मई को एक योजना शुरू की है. जिसमें देश भर में RRR सेंटर खोले जा रहे हैं. नाम आपको फिल्मी लग रहा होगा, लेकिन इसका फिल्म से कोई संबंध नही है. बल्कि यह स्वच्छ भारत मिशन की एक योजना है.
कौन-कौन से सामान हैं उपलब्ध :अम्बिकापुर में स्वच्छता दीदीयों के समूह के सिटी लेबल फेडरेशन की अध्यक्ष शशि सिन्हा ने बताया कि "हमारे पास अभी दो फ्रीज, एक मिक्सर, एक टैबलेट, कुछ मोबाइल फोन सहित कई अन्य वस्तु हैं. पहले एक्सचेंज सेंटर के नाम से योजना चल रही थी. अब इसका नाम RRR सेंटर होगा. अब हम लोग दीदीयों के माध्यम से वार्ड वार प्रचार प्रसार करेंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा जरूरत मंद लोगों को पता चल सके कि, वो इस सेंटर में आकर, अपने उपयोग की वस्तु ले सकें"
सामानों पर कोई चार्ज नहीं :स्वच्छ भारत मिशन शहरी के नोडल अधिकारी रितेश सैनी ने बताया कि "स्वच्छ भारत मिशन के तहत डोर टू डोर कचरा कलेक्शन और कचरे को सेग्रीगेट करने का काम 2015 में हम लोगों ने शुरू किया था. इसी के तहत 2019 में एक्सचेंज शॉप खोले गये. अब इसे RRR सेंटर का नाम दिया गया है. इसके साथ ही शहर में 9 से 10 स्थानों पर यह सेंटर खोले जायेंगे. योजना का प्रचार प्रसार किया जायेगा ताकि अधिक लोग लाभ ले सकें. इस काम में किसी से कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा"
- अंबिकापुर के आदिवासी मजदूर के बेटे ने सीजी बोर्ड हासिल की टॉप रैंक
- अंबिकापुर में जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए शुरु हुई पहल
- सरगुजा में स्वच्छता दीदीयों का बढ़ सकता है वेतन, टीएस सिंहदेव ने कचरा प्रबंधन की सराहना की
निगम ने खोली नेकी की दीवार :अम्बिकापुर नगर निगम ने नेकी की दीवार में कपड़ों के एक्सचेंज की तर्ज पर 2019 में एक्सचेंज शॉप खोला था. जिसमे लोग अपने घर के अनुपयोगी समान छोड़ जाते थे. इन सामानों को लोग थोड़ी बहुत रिपेयरिंग कराकर लोग रियूज करते थे. इस योजना से बहुत से लोग बिना किसी खर्च के अपनी जरूरत की चीज प्राप्त कर रहे थे.