छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ETV भारत का खबर का असर, सप्ताहिक बाजार को प्रशासन ने किया व्यवस्थित - लॉकडाउन

सरगुजा जिले में ETV भारत की खबर का असर हुआ है. जिले के सप्ताहिक बाजार में लॉकडाउन का पालन तीन अप्रैल से होने लगा है.

weekly market
सप्ताहिक बाजार

By

Published : Apr 3, 2020, 5:07 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर देश में 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है. साथ ही सरकार की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करने का भी निर्देश दिया गया है, लेकिन प्रतापपुर के साप्ताहिक बाजार में कुछ दिनों से इसका पालन नहीं हो रहा था.

साप्ताहिक बाजार

जब ETV भारत को इस बारे में पता लगा तो हमारी टीम ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और समस्या को खबर में प्रकाशित किया. खबर दिखाए जाने के बाद जल्द ही इसका असर भी देखने को मिल गया.

पुलिसकर्मी सुबह से ही साप्ताहिक बाजार को व्यवस्थित कराने में लग गए. बता दें, कोरोना महामारी के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इससे बचाव के लिए देश भर में जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. वहीं जिला प्रशासन सोशल डिस्टेंस को लेकर सख्त हो गया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details