सरगुजा: कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन से हर वर्ग व्यथित है. सबसे अधिक परेशानी उन लोगों को है, जो अपने घरों से दूर अन्य प्रदेशों में रोजी-रोटी कमाने निकले थे. इस भयंकर महामारी ने इनसे न सिर्फ इनका रोजगार छीन लिया बल्कि दो वक्त की रोटी को भी मोहताज बना दिया है. देशभर में लाखों ऐसे लोग हैं, जो अपने घर से दूर अन्य प्रदेशों में लाकडाउन में फंसे हैं.
ऐसे ही एक व्यक्ति से ETV भारत ने बातचीत की और लॉकडाउन में हो रही परेशानियों के बारे में जाना. उन्होंने हमें बताया कि वे उत्तरप्रदेश के जौनपुर के हैं और रायपुर के पंडरी कपड़ा बाजार में काम करते हैं. अपने घर जाने के लिए ये व्यक्ति पैदल ही निकल गया था, लेकिन रास्ते में एक ट्रक से लिफ्ट लेकर वो अंबिकापुर पहुंच गया. उन्होंने बताया कि सरकार बस बड़े-बड़े वादे करती है, लेकिन धरातल पर हकीकत कुछ और ही है.
EXCLUSIVE: अभी भले है वाहवाही लेकिन कहीं भारी न पड़ जाए सरगुजा को लापरवाही