सरगुजा: छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार के कार्यकाल को 2 साल पूरे हो चुके हैं. इसे लेकर ETV भारत ने प्रदेश के खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत से सरकार के 2 साल के कार्यकाल के बारे में जाना. साथ ही अगले 3 सालों में घोषणा पत्र के वादों को पूरा करने की तैयारी को लेकर भी चर्चा की.
मंत्री अमरजीत ने कहा कि सीएम भूपेश बघेल की सरकार का शानदार 2 साल उपलब्धियों से भरा हुआ है. दो साल पहले छत्तीसगढ़ की स्थिति से आज की आप तुलना करेंगे तो अंतर साफ दिखेगा. छत्तीसगढ़ राज्य की पहचान धान के कटोरा से है. यहां करीब 80 प्रतिशत से ज्यादा लोग कृषि कार्य करते हैं. उनके लिए ये सरकार योजना बनाकर काम कर रही है. उनकी मदद कर रही है. जिससे तेजी से यहां की अर्थ व्यवस्था सुधर रही है.
किसानों और आदिवासियों की सरकार
मंत्री अमरजीत ने कहा कि सरकार में आने के महज 2 घंटे के अंदर किसानों का 10 हजार करोड़ से ज्यादा का कर्जा माफ, 25 सौ रुपये प्रति क्विंटल में धान खरीदी, भारत सरकार की आपत्ति किये जाने के बाद राजीव गांधी किसान न्याय योजना लाकर किसानों की मदद करना, ये अपने आप मे बहुत बड़ी उपलब्धि है. मैदानी क्षेत्र के बाद अगर हम वनांचल क्षेत्र को देखें तो, वन क्षेत्र में सर्वाधिक आदिवासी वर्ग के लोग रहते हैं. जिनका मुख्य काम वनोपज संग्रहण का होता है. पिछली सरकार में 8 प्रकार के वनोपज का संग्रहण होता था, तेंदूपत्ता महज 25 सौ रुपये में लिया जाता था. लेकिन अब 52 प्रकार के लघु वनोपज का खरीदी हो रही है. साथ ही तेंदूपत्ता 4 हजार रुपये में खरीदा जा रहा है.