छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Dhanteras 2021: अम्बिकापुर के बाजार में बरसा धन, 850 करोड़ से अधिक के व्यवसाय का अनुमान

इस साल धनतेरस के दिन बाजारों में लोग खरीदी करने पहुंचे. इस दौरान धनतेरस के दिन अम्बिकापुर ने बीते सालों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 850 करोड़ से अधिक का व्यवसाय हुआ.

Dhanteras 2021
धनतेरस 2021

By

Published : Nov 3, 2021, 7:11 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: धनतेरस के मौके पर बाजार में लोगों की भीड़ और रौनक नजर आई. इससे पहले धनतेरस के दिन ना तो खरीदारी हो रही थी ना ही लोग बाजारों की ओर रूख कर रहे थे. लेकिन देश में तेजी से वैक्सीनेशन के बाद स्थितियां बदली. जिसके बाद इस साल धनतेरस के दिन बाजारों में लोग खरीदी करने पहुंचे. इस दौरान धनतेरस के दिन अम्बिकापुर ने बीते सालों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 850 करोड़ से अधिक का व्यवसाय हुआ. व्यापारियों के मुताबिक इस बार की धनतेरस पर अम्बिकापुर के बाजार में जमकर धनवर्षा हुई.

अम्बिकापुर के बाजार में बरसा धन!

850 करोड़ से अधिक का व्यवसाय

एक दिन पहले से ही बाजार में बढ़ी हुई भीड़ यह बता रही थी कि लोग इस बार त्योहार में जमकर खरीदी करने वाले हैं और हुआ भी वही. मंगलवार को बाजार में जमकर भीड़ रही और लोगों ने जमकर खरीदी की. हालांकि यह खरीदी किसी भी एक सेक्टर में अधिक नहीं रही. बल्कि सभी क्षेत्रों के व्यवसाय को लाभ हुआ. हमने दुकानदारों से बात कर आज की बिक्री का अनुमान लगाने का प्रयास किया तो लगभग 850 करोड़ से ऊपर की बिक्री का अनुमान लगाया गया.

दिवाली में हीरा जड़ित गणेश लॉकेट की बढ़ी डिमांड, मध्यमवर्गीय लोगों की जेब में समा जाए उतना है दाम

आटोमोबाइल सेक्टर ने मारी बाजी

धनतेरस के अवसर पर सबसे अधिक धनवर्षा आटोमोबाइल सेक्टर में हुई. शहरी व ग्रामीण लोगों ने दो पहिया वाहन के साथ चार पहिया वाहन, ट्रक और ट्रेक्टर भी खरीदे शहर के बड़े डीलर आनंद हीरो संचालक ने बताया कि देर शाम तक 1,686 वाहनों की बिक्री हो चुकी है. जबकि देर रात तक यह सिलसिला जारी रहा. वहीं जसवानी होंडा ने 477, महामाया होंडा ने 729 जॉनसन ट्रैक्टर ने 15, लक्ष्मी बजाज ने 404, महामाया टीवीएस इस 302, श्रीराम टीवीएस ने 554, सरगुजा हीरो ने 501, सुनील आटोकार्स टाटा ने 38 सुनील सुजूकी ने 53, तन्मय रॉयल एनफील्ड व एप्रिलिया वेस्पा ने 25, शास्त्री आटोमोबाइल ने 54 से अधिक वाहनों की बिक्री की है.

सभी सेक्टर में जमकर खरीदारी

कैट, चेम्बर ऑफ कामर्स और सराफा व्यवसायी संघ के लोगों से जब हमने बात की तो एक अनुमानित बाजार का अनुमान सामने आया है. जिसमें बर्तन, ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक शॉप और ऑटोमोबाइल सेक्टरों में ही ज्यादातर खरीदी हुई है और अम्बिकापुर में धनतेरस के अवसर पर 850 करोड़ से भी अधिक के व्यवसाय का अनुमान लगाया जा रहा है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details