सरगुजा: धनतेरस के मौके पर बाजार में लोगों की भीड़ और रौनक नजर आई. इससे पहले धनतेरस के दिन ना तो खरीदारी हो रही थी ना ही लोग बाजारों की ओर रूख कर रहे थे. लेकिन देश में तेजी से वैक्सीनेशन के बाद स्थितियां बदली. जिसके बाद इस साल धनतेरस के दिन बाजारों में लोग खरीदी करने पहुंचे. इस दौरान धनतेरस के दिन अम्बिकापुर ने बीते सालों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 850 करोड़ से अधिक का व्यवसाय हुआ. व्यापारियों के मुताबिक इस बार की धनतेरस पर अम्बिकापुर के बाजार में जमकर धनवर्षा हुई.
850 करोड़ से अधिक का व्यवसाय
एक दिन पहले से ही बाजार में बढ़ी हुई भीड़ यह बता रही थी कि लोग इस बार त्योहार में जमकर खरीदी करने वाले हैं और हुआ भी वही. मंगलवार को बाजार में जमकर भीड़ रही और लोगों ने जमकर खरीदी की. हालांकि यह खरीदी किसी भी एक सेक्टर में अधिक नहीं रही. बल्कि सभी क्षेत्रों के व्यवसाय को लाभ हुआ. हमने दुकानदारों से बात कर आज की बिक्री का अनुमान लगाने का प्रयास किया तो लगभग 850 करोड़ से ऊपर की बिक्री का अनुमान लगाया गया.
दिवाली में हीरा जड़ित गणेश लॉकेट की बढ़ी डिमांड, मध्यमवर्गीय लोगों की जेब में समा जाए उतना है दाम