छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अंबिकापुर : मारपीट के आरोपी की गिरफ्तारी के बाद खत्म हुआ डॉक्टर्स का आंदोलन - डॉक्टर्स का विरोध प्रदर्शन

अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टर्स से हुई मारपीट के बाद धरने पर बैठे नाराज डॉक्टर्स ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद आंदोलन खत्म कर दिया. पुलिस की टीम ने आरोपी को झारखंड के रांची से गिरफ्तार किया.

protest of docters
डॉक्टर्स का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Jul 7, 2020, 5:57 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: डॉक्टरों के साथ हुई मारपीट के बाद अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टर धरना प्रदर्शन पर बैठ गए थे. दोपहर तक जारी रहे इस आंदोलन को एएसपी सरगुजा ओम चंदेल ने खत्म कराया. एसपी ने डॉक्टरों को बताया की पुलिस की टीम आरोपी को झारखंड के रांची में गिरफ्तार कर चुकी है और अंबिकापुर पहुंचने वाली है. जिसके बाद डॉक्टरों ने आंदोलन खत्म कर दिया. डॉक्टर्स के धरना प्रदर्शन की वजह से अस्पताल में अपना इलाज कराने आ रहे मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. हांलाकि डॉक्टरों ने एमरजेंसी सेवाएं बंद नहीं की थी, लेकिन ओपीडी को पूरी तह बंद रखा गया था.

खत्म हुआ डॉक्टर्स का आंदोलन

दरअसल, शहर के मायापुर निवासी अंकित दुबे की पत्नी सुप्रिया दुबे को जहर सेवन के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां शराब के नशे में धुत होकर पहुंचा अंकित दुबे अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने लगा. जब डॉक्टरों ने मना किया तो उसने डॉक्टरों पर हमला कर दिया. अंकित दुबे ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर पुकेश्वर वर्मा, डॉ. दीपक चंद्रवंशी, स्टाफ नर्स मुन्नी सरदार, चंद्रकांता यादव के साथ खुद को एएसपी का साला बताते हुए मारपीट और गालीगलौज की और वहां से फरार हो गया.

पढ़ें-आंदोलन के मूड में डॉक्टर्स: मारपीट करने वाले आरोपी पर जल्द कार्रवाई की मांग

स्वास्थ्य मंत्री ने लिया था संज्ञान

डॉक्टरों ने मणीपुर चौकी में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया था, लेकिन घटना के 3 दिन बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण डॉक्टरों ने इस घटना की जानकारी प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री को भी दी थी. स्वास्थ्य मंत्री ने मामले में सरगुजा आईजी को पत्र लिखकर कहा था कि कार्रवाई नहीं हुई तो वो भी आंदोलन में डॉक्टरों का साथ देंगे. फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी के बाद डॉक्टरों ने आंदोलन खत्म कर दिया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details