सरगुजा: कोरोना संक्रमण की वजह से लगाए गए लॉकडाउन में स्ट्रीट वेंडर्स के सामने बड़ा संकट आ खड़ा हुआ है. स्ट्रीट वेंडर्स छोटी पूंजी के साथ व्यवसाय करते हैं. एक दिन में जितनी कमाई होती है. उतने में किसी तरह उनका घर चलता है, लेकिन यदि एक दो दिन भी व्यवसाय बंद हो जाए तो इस वर्ग के लोगों के पास कुछ नहीं बचता. सरगुजा में कड़े लॉकडाउन के बीच स्ट्रीट वेंडर्स पेट पालने के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं.
मजबूरन कुछ स्ट्रीट वेंडर्स कुछ पैसे कमाने निकले लेकिन इन्हें भी प्रशासन की कार्रवाई का शिकार होना पड़ा. एक स्ट्रीट वेंडर ने बताया की उससे 5 सौ रुपये का चालान काटा गया. उसके पास कुल पूंजी ही 5 सौ रुपये थी. हालांकि लॉकडाउन के नियमों के तहत 23 अप्रैल तक किसी भी स्ट्रीट वेंडर्स को निकालने की अनुमति नहीं थी.
लॉकडाउन की मार: गुस्साये किसान ने सड़क पर फेंक दी खीरे और ककड़ी की फसल
लॉकडाउन में सभी स्ट्रीट वेंडर्स बेहद परेशान हैं. इनमें से कुछ को अब राहत मिली है. 24 अप्रैल से सुबह 6 बजे से दोपहर 3 बजे तक ठेले में घूमकर, सब्जी, फल और राशन बेचने की अनुमति दी गई है. जिससे इस वर्ग के लोग इतना तो कमा लेंगे कि उनके घर में चूल्हा जल सके. इसके अलावा भी एक बड़ा वर्ग है जो अब भी आभाव में गुजारा करने को मजबूर है. धोबी, नाई, चाय वाले, साइकल-बाइक रिपेयर और पंचर बनाने वालों के सामने अब भी लॉकडाउन का संकट खड़ा है.