सरगुजा : जिले के अम्बिकापुर शहर में पेयजल सप्लाई के लिए अमृत मिशन योजना के तहत घुनघुट्टा श्याम परियोजना से शहर तक पाइप लाइन का विस्तार किया जा रहा है. इस बड़ी परियोजना से अम्बिकापुर में पेयजल सप्लाई की किल्लत को खत्म करने के लिए काम किया जा रहा है, लेकिन निर्माण एजेंसी की मनमानी का खामियाजा शहरवासियों को भुगतना पड़ रहा है.
अमृत मिशन योजना बनी बड़ी समस्या
यह योजना एक बड़ी समस्या बन गई है. ठेकेदार द्वारा पाइप लाइन डालने के लिए सड़क खोदा तो जाता है, लेकिन उसे फिर पहले जैसा करने का काम नहीं हो रहा है. जहां भी पाइप लाइन डालने के लिए खोदाई हुई है, उसे उसी तरह छोड़ दिया गया है. खोदाई वाली जगह की मरम्मत ठीक से नहीं होने से मुसीबत बढ़ गई है.
दरअसल, अम्बिकापुर में शहीद वीरनारायण चौक से महामाया चौक तक योजना के लिए पाइप लाइन बिछाने का काम दो महीने पहले शुरू किया गया था. इसके लिए पूरी सड़क एक किनारे से खोद दी गई. महीने भर सड़क से आवागमन बंद रहा.