अंबिकापुर: उदयपुर क्षेत्र में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार रात हाथी जंगल से निकलकर एनएच 130 पर पहुंच गए. इस दौरान रास्ते से गुजर रहे लोगों ने हाथी की दल देख को कर किसी तरह अपनी जान बचाई. भागने के दौरान लोगों के बाइक और स्कूटी एनएच की सड़क पर छूट गए, जिन्हें हाथियों ने तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया.
इसके अलावा हाथियों ने एक मकान को क्षतिग्रस्त करने के साथ ही धान की फसल को भी नुकसान पहुंचाया है. हालात ये है कि रात को ग्रामीण दूसरों के घर की छतों, सामुदायिक भवनों में शरण लेकर अपनी जान बचा रहे हैं.
पढ़ें:अंबिकापुर: शहर की सुंदरता बढ़ाने के लिए बनाया गया मरीन ड्राइव, बना शराबियों का अड्डा
राहगीरों के वाहन को पहुंचाया नुकसान
दरअसल वन परिक्षेत्र उदयपुर में 7 हाथियों का दल लगभग एक माह से डटा हुआ है. हाथी करम कठरा जंगल से होते हुए क्षेत्र में प्रवेश किए थे और उसके बाद से लगातार जंगल से निकलकर बस्तियों में उत्पात मचा रहे हैं. रविवार रात भी हाथियों का दल जजगी, अलकापुरी और जजगा में जमकर उत्पात मचाया. रात को हाथियों का दल अंबिकापुर-बिलासपुर मार्ग (एनएच 130) पर निकल आया. हाथियों को एनएच पर घूमता देख राहगीरों में हड़कंप मच गया. अपनी जान बचाने के लिए बाइक सहित अन्य सवारों ने वाहनों को सड़क पर छोड़कर अपनी जान बचाई. अच्छी बात यह रही कि लोग हाथी के चपेट में नहीं आए, लेकिन हाथियों का दल ने गाड़ियों को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया.
घर में घूसा हाथी