अंबिकापुर:अंबिकापुर में तीन हाथियों के दल ने परसा गांव में एक युवक को पटक-पकट कर मार डाला. बुधवार सुबह एक ग्रामीण ने खेत में क्षत-विक्षत पड़े एक शख्स के शव को देखा. जिसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई. सूचना के बाद शव का पंचनामा पर शव को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
हाथियों के हमले और उत्पात से लोगों में दहशत :परसा गांव के निवासी देव नारायण पैकरा बुधवार की सुबह अपने खेत से भिंडी तोड़ने जा रहा था. देव नारायण जैसे ही खेत के पास पहुंचा. वहां मौजूद तीन हाथियों को देखकर उसने भागने की कोशिश की. हाथियों ने उसे घेरकर पकड़ लिया और उठाकर कई बार पटक दिया. इस हमले में उसकी मौके पर ही मौत हो गई. देव नारायण पैकरा का शव बुरी तरह कुचला हुआ था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.