छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गांव में घुसा गौतमी हाथियों का दल, जमकर मचाया उत्पात - दंतैल हाथी मचा रहे उत्पात

मैनपाट में भोजन की तलाश में दंतैल हाथी रिहायसी इलाकों में आकर उत्पात मचा रहे हैं और अनाज की तलाश में किसानों के घर को तोड़ रहे हैं. इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है.

गांव में घुसा हाथियों का दल

By

Published : Aug 16, 2019, 1:24 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा : जिले में हाथियों का उत्पात जारी है. यहां के मैनपाट इलाके के बरीमा गांव में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. यही नहीं करीब 14 हाथियों के गौतमी दल ने अनाज की तलाश में जमकर कहर बरपाया. वहीं आलू की खेती को भी नुकसान पहुंचाया है.

गांव में घुसा गौतमी हाथियों का दल
हाथियों के उत्पात से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. वहीं रेडियो कॉलर लगने के बाद भी हाथी रिहायसी इलाके में आकर उत्पात मचा रहे हैं.

पढ़ें: महिला ने नदी किनारे दिया बच्चे को जन्म, हुआ था कुछ ऐसा

गौतमी दल ने घरों को किया तहस-नहस
वन विभाग का अमला गौतमी हाथियों को खदेड़ने में जुटा हुआ है. गौतमी हाथियों का दल मैनपाट के बरीमा में आकर उत्पात मचा रहा है. कई ग्रामीणों के घरों को ध्वस्त कर रहा है, जिससे ग्रामीण दहशत में है. वन विभाग की तरफ से हाथी के गले में कॉलर आईडी भी लगाई गई है. इसके बावजूद हाथियों का लोकेशन नहीं मिल पा रहा है.

हाथियों के दल ने 3 घरों को तहस-नहस कर दिया है. वहीं मैनपाट वन परिक्षेत्राधिकारी के कार्यभार को संभाल रहे चौबे से भी ETV Bharat ने बात करनी चाही, लेकिन उनके द्वारा कॉल रिसीव नहीं किया गया.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details