छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा : पटकुरा गांव में हाथियों ने मचाया उत्पात, किसानों की फसल बर्बाद - elephant problem in sarguja

सरगुजा के पटकुरा ग्राम पंचायत में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया है. हाथियों ने पटकुरा के किसान बसंत बड़ा, नेपाल यादव, साजु बारगाह और नइहर साय मझवार की धान की फसलों को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है. ग्रामीणों ने वन विभाग से बर्बाद हुई फसलों का तत्काल मुआवजा दिलाने की मांग की है.

Elephants destroyed crops of farmers
पटकुरा गांव में हाथियों का आतंक

By

Published : May 19, 2020, 3:24 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा :उदयपुर सीमा से लगे लखनपुर विकासखंड के पटकुरा ग्राम पंचायत में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया है. बीती रात हाथियों के दल ने गांव में घुसकर फसलों को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचाया है. बताया जा रहा है धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र के रिगदा पहाड़ होते हुए 10 हाथियों का दल बस्ती में घुस गया. हाथियों के गांव में घुसने की खबर से लोग डरे हुए हैं. हाथियों ने पटकुरा के किसान बसंत बड़ा, नेपाल यादव, साजु बारगाह और नइहर साय मझवार के धान के फसलों को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है.

किसानों की फसल हुई बर्बाद

बता दें कि इस साल नहर से पानी मिलने के बाद पटकुरा गांव में किसानों ने धान, मक्के, सब्जी के फसल की खेती सैकड़ों एकड़ में की है. हाथियों के आंतक से किसानों की सारी मेहनत बर्बाद हो जाती है. साथ ही गांववालों को जान बचाने के लिए रतजगा तक करना पड़ता है. सरगुजा संभाग के कई गांवों में हाथी एक बड़ी समस्या हैं.

पढ़ें: मुंगेली: 12 हाथियों का दल पहुंचा लमनी, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

देश के साथ ही पूरा प्रदेश इन दिनों कोरोना महामारी से जूझ रहा है. वहीं ग्रामीणों क्षेत्रों में लोग कोरोना के साथ-साथ हाथियों के आतंक से भी जूझ रहे हैं. बीते साल भी पटकुरा ग्राम पंचायत में हाथियों ने लगभग चार महीने तक लगातार उत्पात मचाया था, जिससे जान माल का भारी नुकसान हुआ था. ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों के उत्पात के कारण बर्बाद हुए फसलों का तत्काल मुआवजा दिलाने की मांग की है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details