सरगुजा: जिले में हाथियों ने आतंक मचाया हुआ है. मामला हरिपुर गांव का है जहां हाथी ने एक 40 वर्षीय महिला हिरमेन बाई को पटक-पटक कर घायल कर दिया है. हिरमेन अपने तीन महिला साथियों के साथ सरई पत्ता तोड़ने के लिए जंगल गई हुई थी. इस दौरान हाथी ने उनपर हमला कर दिया. जिसे देख उसकी तीनों साथी वहां से भाग निकलीं.
सरगुजा: जंगल में सरई पत्ता तोड़ने गई महिला पर हाथियों का हमला, हालत नाजुक - वन विभाग
नहीं थम रहा हाथियों का आतंक, जंगल में सरई पत्ता तोड़ने गई महिला पर हाथियों का हमला. पटक पटक कर किया घायल
जानकारी के मुताबिक हिरमेन बाई सुबह सात बजे अपनी तीन साथियों के साथ जंगल की ओर गई थी. इसी दौरान जंगल में मौजूद हाथियों ने उस पर हमला कर दिया जिसे देख बाकी तीन महिला वहां से जान बचाकर भाग निकलीं. हाथियों ने हिरमेन को पटक-पटक के बुरी तरह घायल कर दिया है.
परिजनों ने बताया कि हाथी के हमले की जानकारी तीनों महिलाओं ने उन्हें दी थी. सूचना मिलने पर महिला के परिजन वन विभाग के अमले के साथ जंगल में उसे खोजने निकले. काफी देर खोजबीन करने के बाद भी वन विभाग को सफलता नहीं मिली जिसके बाद परिजन दोबारा शाम को जंगल में उसे खोजने निकले जहां महिला उन्हें अचेत अवस्था में पड़ी मिली जिसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज जारी हैं.