सरगुजा: जिले में इन दिनों हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. आये दिन अलग-अलग इलाकों से हाथियों के उत्पात की खबर सामने आती है. वन विभाग भी हाथियों पर लगातार नजर बनाए हुए है. हाल ही में 9 हाथियों के दल ने जशपुर के कुनकुरी इलाके में जमकर उत्पात मचाया है. इसके बाद ये दल सीतापुर की तरफ मुड़ गया. जहां हाथियों ने खाने की तलाश में ग्रामीणों के घर तोड़ दिए, खेत चौपट कर दिए और सभी अनाज को चटकर निकल गए.
सरगुजा के ढोंढागांव के ठेठेटांगर और सीहारजोर में 9 हाथियों के इस दल ने भोजन की तलाश में जमकर उत्पात मचाया. इस दल ने आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों के घरों को तोड़ दिया.ग्रामीणों को जब पता चला कि हाथियों का दल गांव की ओर आ पहुंचा है. तब किसी तरह ग्रामीणों ने भागकर अपनी जान बचाई. ग्रामीण रतजगा कर अपने और अपने बच्चों की जान बचाने को मजबूर हैं. वहीं सीतापुर वन विभाग विभाग का अमला हाथियों से ग्रामीणों को बचाने के लिए लगातार समझाइश दे रहा है.