अंबिकापुर: सरगुजा जिले के शिमला कहे जाने वाले मैनपाट के डांड़केशरा में हाथियों के झुंड ने मिलकर वृद्ध महिला को मौत के घाट उतार दिया. डांड़केशरा निवासी सुमित्रा बाई हर रोज की तरह शुक्रवार की सुबह 3 बजे महुआ बीनने गई हुई थी. इसी दौरान हाथियों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया.
महुआ बीनने गई वृद्ध महिला को हाथियों के झुंड ने पटक-पटक कर मार डाला - death
शुक्रवार की सुबह 3 बजे महुआ बीनने गई वृद्ध महिला को हाथियों के झुंड ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
हिला को हाथियों ने उतारा मौत के घाट
घटना की जानकारी मिलते ही वन अमला के अधिकारी मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं.
वहीं वन अमला के अधिकारी हाथियों को भगाने में डटे हुए हैं और लोगों को समझाइश भी दे रहे कि हाथियों के नजदीक न जाए.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST