छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा में भारी बारिश के बीच हाथियों का उत्पात, बेघर हुए ग्रामीण - सरगुजा न्यूज

सरगुजा जिले के मैनपाट में हाथियों ने भारी उत्पात मचाया है. हाथियों के दल ने ग्रामीणों के घर को तोड़कर उन्हें बेघर कर दिया है.

हाथियों का उत्पात, बेघर हुए ग्रामीण

By

Published : Aug 28, 2019, 9:00 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा : मैनपाट में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. क्षेत्र के ग्रामीण भारी बारिश और कोहरे की मार तो झेल ही रहे हैं, वहीं हाथियों की समस्या से भी उनका पीछा नहीं छूट रहा है. गौतमी हाथियों के दल ने ग्रामीणों के घर को तोड़कर उन्हें बेघर कर दिया है, जिससे लोगों में दहशत है.

मैनपाट में हाथियों ने भारी उत्पात मचाया हुआ है

फसल हुई बर्बाद

मैनपाट के बरिमा में किसान गंगाराम के घर पर गौतमी हाथियों के दल ने धावा बोला. अनाज की तलाश में घर को तोड़कर मक्के की फसल चट कर गए. किसान गंगाराम ने ETV भारत को बताया कि 'उसके घर को हाथियों के दल ने तोड़ दिया है, जिसकी वजह से वह बेघर हो गया है. हाथियों के दल ने किसानों के कई एकड़ फसल को बर्बाद कर दिया है.

पढ़ें :मैनपाट में हाथियों ने मचाया उत्पात, आलू की फसल को किया बर्बाद

वन अमला मौके पर मौजूद

वर्तमान में हाथियों का दल बरिमा स्थित पखरीपारा में डटा हुआ है. वहीं वन अमला भी गजराज वाहन के साथ ग्राम बरिमा के पखरीपारा में मौजूद है. वन अमला ने ग्रामीणों को हाथियों से बचने के तरीके बताए और बर्बाद हुई फसल पर मुआवजे की बात भी कही.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details