सरगुजा : मैनपाट में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. क्षेत्र के ग्रामीण भारी बारिश और कोहरे की मार तो झेल ही रहे हैं, वहीं हाथियों की समस्या से भी उनका पीछा नहीं छूट रहा है. गौतमी हाथियों के दल ने ग्रामीणों के घर को तोड़कर उन्हें बेघर कर दिया है, जिससे लोगों में दहशत है.
फसल हुई बर्बाद
मैनपाट के बरिमा में किसान गंगाराम के घर पर गौतमी हाथियों के दल ने धावा बोला. अनाज की तलाश में घर को तोड़कर मक्के की फसल चट कर गए. किसान गंगाराम ने ETV भारत को बताया कि 'उसके घर को हाथियों के दल ने तोड़ दिया है, जिसकी वजह से वह बेघर हो गया है. हाथियों के दल ने किसानों के कई एकड़ फसल को बर्बाद कर दिया है.