अंबिकापुर/सरगुजा: जिले में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है. शहर के महामाया मंदिर के पास तालाब के अंदर विद्युत विभाग ने बिजली का खंभा लगा दिया है. जिससे तालाब की मछलियों, मवेशियों और तालाब के पानी का इस्तेमाल करने वाले लोगों की जान जोखिम में है. ETV भारत ने जब इस मामले में महापौर से बात की तो उन्होंने इस पर संज्ञान लेने की बात कही है.
तालाब में बिजली के पोल का मामला तालाब के पानी में आ सकता है करंट
बिजली विभाग की लापरवाही से यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. क्योंकि यहां लगे बिजली पोल के तार से तालाब में करंट फैल सकता है. जिससे तालाब की मछलियां, आस पास के मवेशी और लोग इसके चपेट में आ सकते हैं. अगर समय रहते इसे नहीं हटाया गया तो यहां कोई बड़ी घटना घट सकती है.
पढ़े:सब्जी दुकानदारों पर अतिक्रमण दस्ते की कार्रवाई, आक्रोश में दिख रहे व्यापारी
महापौर ने दिया आश्वासन
सवाल यह है कि इतनी छोटी सी बात विद्युत विभाग के समझ में क्यों नहीं आई? बहरहाल ETV भारत ने नगर के मेयर डॉ. अजय तिर्की को इस संबंध में जानकारी दी. जिसके बाद मेयर ने विद्युत विभाग से बात करके पोल को हटाने की बात कही है.