छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हार से डर से धरना-प्रदर्शन कर रही बीजेपी: जेपी श्रीवास्तव - कांग्रेस और भजपा के बीच चुनावी जंग

नाम वापसी के आखिरी दिन भाजपा-कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच हुई मारपीट अब भाजपा के लिए चुनावी मुद्दा बन गया है. भाजपा इसे कांग्रेस की गुंडागर्दी तो कांग्रेस भाजपा पर हार के डर से इस प्रकार के कृत फैलाने की बात कह रही है.

कांग्रेस और भजपा के बीच चुनावी जंग
कांग्रेस और भजपा के बीच चुनावी जंग

By

Published : Dec 11, 2019, 8:17 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की तारीख नजदीक आ चुका है. इसके साथ ही भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को भाजपा और कांग्रेस के बीच हुए विवाद और मारपीट अब चुनावी स्टैंड बनने लगा है. भाजपा ने इस मामले को लेकर मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया है. वहीं कांग्रेस इसे भाजपा की साजिश बता रही है.

हार से डर से धरना-प्रदर्शन कर रही बीजेपी

दरअसल, नाम वापसी के आखिरी दिन भाजपा प्रत्याशी सतपाल अरोरा के नाम वापसी को लेकर भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर विवाद हुआ था. भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने अंबिकापुर के महामाया चौक पर धरना-प्रदर्शन कर कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही अंबिकापुर कोतवाली थाने में शिकायत भी की है.

हार से डर रही भाजपा
मामले में कांग्रेस ने सारे आरोप को एक सिरे से खारिज करते हुए कहा कि भाजपा हार के डर से इस तरह के धरना-प्रदर्शन कर लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है. कांग्रेस के प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा हमेशा से विवाद की स्थिति उत्पन्न करती रही है. भाजपा के पास चुनाव के लिए कोई मुद्दा नहीं है और जिससे उसे हार का डर सता रहा है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details