सरगुजा:छत्तीसगढ़ राज्य के चुनाव आयुक्त ठाकुर राम सिंह मंगलवार को सरगुजा पहुंचे. चुनाव आयोग के आयुक्त ने संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक लेकर निकाय चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान संभाग भर के जिला निर्वाचन अधिकारियों सहित पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.
निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने सरगुजा में ली समीक्षा बैठक - पंचायत चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक
छत्तीसगढ़ चुनाव आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक ली. चुनाव आयुक्त ने चुनाव को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
संभाग स्तरीय इस बैठक में आयुक्त ने चुनाव को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही सरगुजा संभाग में निकाय चुनाव तैयारी को लेकर प्रशासन और पुलिस की तैयारी पर संतोष जाहिर किया. चुनाव आयुक्त ने यह भी कहा कि निकाय चुनाव दिसंबर माह में ही संपन्न होंगे.
पंचायत चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक
दरअसल सरगुजा संभाग में बीच-बीच में नक्सल घटनाएं सामने आती रही हैं. ऐसे में चुनाव आयुक्त ठाकुर रामसिंह ने अंबिकापुर संभाग मुख्यालय में सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया, जशपुर और अंबिकापुर में होने वाले निकाय चुनाव के साथ पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर भी समीक्षा बैठक की. चुनाव आयुक्त ने कहा कि चुनाव के पहले की तरह ही संपन्न कराए जाएंगे. कुछ परिवर्तन किए गए हैं जिसकी जानकारी प्रशासनिक और पुलिस महकमे को दी गई है.