सरगुजा: नगरीय निकाय चुनाव को लेकर अंबिकापुर में निर्वाचन आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है. प्रशासन ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने जैसे संशोधन करने के लिए वार्ड, नगर निगम और तहसील में कैम्प लगाए गए हैं.
अंबिकापुर निकाय चुनाव की तैयारी में जुटा प्रशासन जिले की सबसे हाईप्रोफाइल निकाय अम्बिकापुर नगर निगम क्षेत्र के लिए मतदाता के साथ जनप्रतिनिधियों का भी अवलोकन किया जा रहा है. वार्डों में मतदाताओं की संख्या में समरूपता लाने के उद्देश्य से बड़े वार्ड का परिसीमन किया गया है. इससे नगर निगम में अब 3 हजार या उससे अधिक आबादी वाला वार्ड मौजूद नहीं है.
मतदाता सूची अवलोकन के लिए लगाए कैंप
अम्बिकापुर नगर निगम क्षेत्र में आगामी दिनों में होने वाले चुनाव के लिए कुल 1 लाख 25 हजार की आबादी से इस बार मतदाता सूची में 1 लाख 7 हजार 436 मतदाताओं का नाम शामिल किया गया है. लेकिन अभी मतदाता सूची को अवलोकन में रखा गया है. निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं के अवलोकन के लिए वार्डों, निगम और तहसील में कैम्प लगाया गया है. इस कैंप में 6 सितम्बर से लेकर 16 सितम्बर नाम जोड़ने और हटाने का काम किया जाएगा और गलतियों में सुधार किया जाएगा. इस बीच जो भी शिकायतें आएगी उनका निराकरण तुरन्त किया जाएगा. लिहाजा मतदाताओं की संख्या में आंशिक फेरबदल की संभावना है.
नोटः-परिसीमन पर विवाद: बीजेपी ने दी उग्र आंदोलन के साथ कोर्ट जाने की धमकी
वार्डो का परिसीमन
वार्डों के स्वरूप में समरूपता लाने के लिए उनका परिसीमन किया गया है. जिससे कई वार्डों के मतदाताओं के नाम दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया है. अभी वर्तमान में अम्बिकापुर के प्रत्येक वार्ड के 26 सौ के आसपास मतदाताओं की संख्या रखी जाएगी. फिलहाल निर्वाचन टीम द्वारा तैयार मतदाता सूची के अनुसार 1 लाख 7 हजार 436 मतदाता निकाय चुनाव में हिस्सा लेने जा रहे हैं.