सरगुजा:मैनपाट के वन क्षेत्र में करीब 2 महीनों से 8 हाथियों का दल पहुंचा हुआ है. 2 महीने से 8 हाथी पूरे इलाके में घूम रहे हैं. दिन के उजालें में हाथियों का दल रायगढ़ जिले के कापू रेंज में और रात होते ही कापू रेंज के बॉर्डर से लगे सरगुजा जिले के मैनपाट वनपरिक्षेत्र के बरडांड़ इलाकें में पहुंच जाता है. इस दौरान हाथी रिहायशी इलाकों में भी पहुंच रहे हैं. लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. हाथियों की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है.
पढ़ें:महासमुंद: हाथियों के आतंक से ग्रामीणों में दहशत
08 सदस्यीय हाथियों के दल ने भोजन की तलाश में मैनपाट वनपरिक्षेत्र के दर्जनों से अधिक ग्रामीणों के मकानों को तोड़ दिया है. ग्रामीण कड़ाके के ठंड के बीच खुले आसमान के नीचें रहने को मजबूर हो गए हैं. फिलहाल वन विभाग की ओर से ग्रामीणों के रहने के लिए अस्थायी व्यवस्था की है. लेकिन ग्रामीण अपने मकानों के लिए काफी चिंतित हैं.