सरगुजा : छतीसगढ़ के सूरजपुर में गुरुवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.7 मापी (Surguja Surajpur earthquake news) गई. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (National Centre for Seismology) के मुताबिक, भूकंप के झटके गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे सूरजपुर से 15 किमी दूर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. बताया जा रहा है कि भूकंप आते ही दफ्तरों में भगदड़ मच गई और लोग बिल्डिंगों से निकलकर बाहर आ (Earthquake tremors in Surguja Surajpur) गए.
पहले भी आया है भूकंप :इससे पहले राज्य को कोरिया जिले में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. 24 दिन में सरगुजा संभाग में तीसरी बार Earthquake के झटके महसूस किए गए हैं. 29 जुलाई को कोरिया में आधी रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.6 मापी गई थी. भूकंप से कोल माइंस में गोफ गिरने से 5 मजदूर घायल हो गए थे. इससे पहले 11 जुलाई को 4.3 तीव्रता का झटका आया था. उस समय जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ था. तब भी दो सेकेंड के लिए ही झटके लगे थे और केंद्र बैकुंठपुर से पश्चिम-उत्तर दिशा में 16 किमी दूर और जमीन से 10 किमी अंदर था. इससे पहले 16 मार्च को भी अंबिकापुर संभाग में भूकंप के झटके महसूस किये गए थे. तब रिक्टर पैमाने पर 3.1 तीव्रता के भूकंप मापा गया था.