छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Earthquake in chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में भूकंप के तेज झटके - Earthquake in chhattisgarh

अंबिकापुर में आज सुबह साढ़े दस बजे 4.1 की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का असर करीब 7 सेकेंड तक रहा. सूरजपुर के भटगांव को भूकंप का मुख्य केंद्र माना जा रहा है. भूकंप के बाद सूरजपूर में सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दिया गया है. Earthquake in surguja

Earthquake in surguja
सरगुजा में भूकंप

By

Published : Mar 24, 2023, 12:01 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा:अंबिकापुर में आज सुबह 4.1 की तीव्रता के जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गये. यह झटका इतना तेज था कि लोग डर से अपने घरों के बाहर निकल गये. करीब 7 सेकेंड तक धरती हिलती रही. लोगों के घर के फर्नीचर हिलने लगे. इस भूकंप का केंद्र सूरजपुर जिले के भटगांव में माना जा रहा है.

भटगांव था भूकंप का केंद्र:शुक्रवार को सुबह 10 बजकर 28 मिनट पर भूकंप के झटका महसूस किए गए. पूरे उत्तर छत्तीसगढ़ में इसका असर रहा है. लेकिन अंबिकापुर और सूरजपुर जिले में भूकंप की तीव्रता ज्यादा महसूस की गई. अंबिकापुर से 11 किलोमीटर दूर स्थित भटगांव को भूकंप का केंद्र माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Surguja Crime news : अंबिकापुर दरिमा एयरपोर्ट से इलेक्ट्रिक पोल हुआ गोल

जुलाई के बाद से चौथा भूकंप:फरवरी 2022 के बाद जिले में चौथी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इससे पहले साल 2022 में 4 अगस्त को सूरजपुर जिले के कुछ क्षेत्रों में भी 3.0 की तीव्रता का भूकंप आया था. वहीं 24 जुलाई को भी कोरिया में 4.6 की तीव्रता का भूकंप आया था. कोरिया में ही 11 जुलाई को भी 4.3 की तीव्रता का भूकंप आया था.


पिछले साल भी आया था भूकंप:उत्तर सरगुजा में पिछले साल भी भूकंप के झटके महसूस किये गए थे. इस बार तेज झटकों के बाद लोग डरे हुए हैं. इलाके में बार बार भूकंप क्यों आ रहे हैं, इस बात की चर्चा लोग कर रहे हैं. फिलहाल इस मामले में मौसम विभाग की ओर से कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है. मौसम विभाग की तरफ से इस विषय में स्टेटमेंट जारी किया जाएगा.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details