अंबिकापुर:मंगलवार दोपहर 2 बजकर 50 मिनट पर अंबिकापुर शहर में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र अंबिकापुर से 135 किलोमीटर दूर मध्यप्रदेश के सिंगरौली में था. भूकंप की तीव्रता 3.3 रिक्टर स्केल नापी गई. भूकंप का केंद्र जहां मध्य्प्रदेश का सिंगरौली जिला था वहीं ये जमीन के 4 किमी नीचे आया था. दोपहर को जब लोग अपने अपने घरों में आराम कर रहे थे तब हल्का सा कंपन लोगों ने महसूस किया. लोग जबतक कुछ समझ पाते तबतक हल्के झटके खत्म हो चुके थे.
28 अगस्त 2023 को भी कांपी थी धरती: पहले भी डोल चुकी है अंबिकापुर की धरती: 28 अगस्त 2023 को भी पच्चीस मिनट के भीतर भूकंप के दो हल्के झटके आए थे. रात 8 बजे पहला झटका आया फिर 25 अप्रैल 2023 को सुबह के वक्त जोरदार भूकंप के झटके शहरवासियों को लगे. 28 अगस्त 2023 को जो भूकंप आया था उसका केंद्र अंबिकापुर से 9 किलोमीटर दूर कल्याणपुर था. रिक्टर स्केल पर उसकी तीव्रता 3.8 नापी गई. 28 अगस्त को आए भूकंप का असर सरगुजा के अधिकांश इलाके सहित सूरजपुर, बिश्रामपुर, कोरिया जिले में भी महसूस किया गया था.