सरगुजा: सरगुजा संभाग के भटगांव विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी लक्ष्मी राजवाड़े बुधवार को करवा चौथ के व्रत में भी कड़ी धूप में चुनाव प्रचार करने निकली. निर्जल व्रत में भी लक्ष्मी राजवाड़े का जोश कम नहीं हुआ. वो करवा चौथ व्रत में भी पैदल जनसंपर्क कर रहीं हैं. बिना थके बिना रुके वो लोगों के घर-घर पहुंच रही हैं और लोगों से वोट की अपील कर रही हैं. बुधवार को निर्जल व्रत और तेज धूप में भी लक्ष्मी पैदल डोर टू डोर चुनाव कैंपेन कर रही हैं.
करवा चौथ के व्रत में चुनाव प्रचार, निर्जला उपवास में भी जोश नहीं हुआ कम, जनता से कर रहीं जिताने की अपील - करवा चौथ में चुनाव प्रचार
Karva Chauth fast छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग के भटगांव विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी करवा चौथ के व्रत में भी डोर टू डोर चुनाव प्रचार कर रही हैं. करवा चौथ के निर्जल उपवास में भी लक्ष्मी राजवाड़े का जोश कम होता नहीं दिखा. वो व्रत में भी कड़ी धूप में चुनाव प्रचार के लिए निकली हैं और जनता से जिताने की अपील कर रही हैं.Election campaign in Karva Chauth in Chhattisgarh
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Nov 1, 2023, 5:20 PM IST
|Updated : Nov 1, 2023, 6:01 PM IST
करवा चौथ में चुनाव प्रचार: इस दौरान ईटीवी भारत ने उनसे बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि, "आज करवा चौथ है. हर साल की तरह इस साल भी महिलाएं व्रत कर रही हैं. मैंने भी व्रत किया है. हालांकि कोई दिक्कत नहीं है. जैसे हर दिन हम काम करते हैं, वैसा ही अनुभव हो रहा है. चुनाव का माहौल है. जब पार्टी के हर सदस्य प्रचार कर रहे हैं तो तकलीफ कैसी. निर्जला व्रत में चुनाव प्रचार करने में मुझे थोड़ी भी दिक्कतें नहीं हो रही है. चुनाव हर पांच साल में एक बार ही आता है. हालांकि व्रत हर साल करना है. संयोग से पार्टी ने हमें चुना है. तो ये सोचने वाली बात ही नहीं है कि चुनाव है, तो व्रत छोड़ दें. हम तो भगवान से प्रार्थना करते हैं कि पति की लंबी आयु हो. साथ ही क्षेत्र का विकास हो. भाजपा के कार्यकर्ता 5 साल से संघर्ष कर रहे हैं. इस बार फील्ड में जाने से ये लग रहा है कि हमारी जीत सुनिश्चित है."
बता दें कि छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार जोरों से चल रहा है. इस बीच सरगुजा संभाग के भटगांव विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी करवा चौथ के व्रत में भी डोर टू डोर चुनाव प्रचार कर रहीं हैं. उन्होंने इस बार कांग्रेस की हार के साथ ही बीजेपी की जीत का दावा किया है.