छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

यहां चंद्रयान-2 पर सवार हैं दुर्गा मां, सज रहे ग्रह-नक्षत्र - अंतरिक्ष की गतिविधियां

अंबिकापुर की मध्यनगरी दुर्गा पूजा समिति ने ऐसा अनूठा पंडाल तैयार किया है जिसको देखने के बाद आप बिना तारिफ किए नहीं रह सकते. मध्यनगरी दुर्गा पूजा समिति अपनी अलग-अलग सजावट के लिए जानी जाती है. हर साल की तरह इस साल भी एसा ही कुछ अलग किया है अंबिकापुर के इस दुर्गा पूजा समिति.

वैज्ञानिको का मनोबल बढ़ाने चंद्रयान की थीम पर बनाया पंडाल

By

Published : Oct 6, 2019, 8:39 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुज़ा:अंतरिक्ष जैसी ये तस्वीरें जिनमें एस्ट्रोनॉट और उपग्रह दिख रहे हैं. टिमटिमाते हुए तारे और ग्रह नजर आ रहे हैं. ये प्रयास है अंबिकापुर के लोगों की जिन्होंने ISRO के वैज्ञानिकों का मनोबल बढ़ाने का एक छोटा सा प्रयास किया है. धर्म के साथ देश भक्ति के जज्बे का ये समावेश कमाल का है.

वीडियो.

इन कलाकृतियों के माध्यम से इसरो के उन वैज्ञानिकों का हौसला आफजाई किया गया है जिन्होंने चंद्रयान 2 लॉन्च किया. भले ही पहला प्रयास असफल रहा हो लेकिन ऐसे प्रयास फिर हों और उसमें देश को सफलता मिले इसी कामना के साथ चंद्रयान 2 की कलाकृतियों को यहां पर बनाया गया है. इसके साथ ही अंतरिक्ष में होने वाली गतिविधियों को भी दर्शाया गया है.

चंद्रयान 2 में बैठी मां भवानी की प्रतिमा का आकर्षण लोगों को अपनी ओर खींच रहा है. इस अद्भुत प्रयास को देखने श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो रही है. बहरहाल दुर्गा पूजा में अलग-अलग साज सजावट के बीच यह प्रयास अनूठा और प्रेरणादायक है. क्योंकि जहां हम ईश्वर की पूजा कर उनसे वरदान मांगते हैं तो वहीं वैज्ञानिक भी कुछ ऐसे ही अचंभित करने वाले काम करते हैं जो किसी ईश्वरीय वरदान से कम नहीं है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details