छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा: कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने पैरेंट्स को डराया, सरकार से कहा- अभी स्कूल न खोलिए - school open in corona time

सरगुजा में छोटे बच्चों का स्कूल खोलने के विरोध में पैरेंट्स अब एक सुर में आ गए है. ज्यादातर पैरेंट्स इस साल को जीरो ईयर घोषित करने की मांग कर रहे है.

due to corona virus parents in surguja are demanding to declare zero year in schools for young children
जीरो ईयर घोषित करने की मांग

By

Published : Jun 6, 2020, 2:16 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: लॉकडाउन के पांचवें चरण के दौरान जनजीवन सामान्य करने के लिए सरकार अनलॉक करने का सिलसिला शुरू कर चुकी है. इसके तहत अब स्कूल, कॉलेज, मॉल, धार्मिक स्थल खोलने का निर्णय लिया गया है. छत्तीसगढ़ सरकार ने भी 1 जुलाई से स्कूल खोलने के संकेत दिए हैं, लेकिन इसके बाद से ही इस फैसले के खिलाफ लोगों का विरोध शुरू हो चुका है. अनलॉक होने के बाद लगातार कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं, जिससे पैरेंट्स डरे हुए हैं और किसी भी हाल में अपने बच्चों को स्कूल भेजने के पक्ष में नहीं हैं.

जीरो ईयर घोषित करने की मांग

मासूमों की सुरक्षा की चिंता\जीरो ईयर घोषित करने की मांग

छत्तीसगढ़ सरकार ने 1 जुलाई से स्कूल खोलने के संकेत दिए हैं, जिसके बाद आम लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है. बच्चों को हमेशा जबरदस्ती स्कूल भेजने वाले पैरेंट्स अब अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजने की बात कर रहे है. ऐसा सिर्फ एक दो नहीं बल्कि ज्यादातर पैरेंट्स चाहते हैं. दरअसल कोरोना संक्रमण के कारण पैरेंट्स डरे हुए है और इतने दिनों के बाद भी कोरोना की कोई भी वैक्सीन नहीं बनने और लगातार कोरोना के फैलने के कारण अभिभावक अपने छोटे बच्चों को स्कूल नहीं भेजना चाहते है. अपने छोटे बच्चों की सुरक्षा के लिए डरे हुए पैरेंट्स सरकार से इस साल को जीरो ईयर घोषित करने की मांग कर रहे है.

सोशल साइट्स पर फूट रहा लोगों का गुस्सा

सोशल साइट्स में भी लोग इसके खिलाफ अभियान चला रहे हैं, और स्कूल ना खोलने को लेकर समर्थन जुटा रहे हैं. सभी अभिभावकों का सिर्फ यही कहना है कि वो अपने बच्चों को तब तक स्कूल नहीं भेजेंगे जब तक कोरोना से निजात नहीं मिल जाती. अभिभावकों को डर है क्योंकि छोटे बच्चों को फिजिकल डिस्टेंसिंग, लगातार मास्क पहनना और सैनिटाइजर का उपयोग करना सिखाना काफी मुश्किल है, जो बच्चों के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है. इतना ही नहीं ऑनलाइन पढ़ाई का भी पैरेंट्स विरोध कर रहे हैं. अभिभावकों का कहना है कि ऑनलाइन पढ़ाई से बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ रहा है. लिहाजा पैरेंट्स सरकार से इस शैक्षणिक सत्र को जीरो ईयर घोषित करने की मांग कर रहे हैं.

लॉकडाउन का असर: पानी की किल्लत से लोगों को मिली निजात


सरकार से फैसला टालने की सिफारिश

सरकार भले ही निजी और सरकारी स्कूल प्रबंधन को राहत देते हुए स्कूल खोलने के निर्णय पर विचार कर रही है लेकिन उन्हीं की पार्टी के जिला अध्यक्ष फिलहाल स्कूल खोले जाने के पक्ष में नहीं है और मीडिया के माध्यम से सरकार से स्कूल खोलने के फैसले को टालने की सिफारिश की है. हालांकि सरकार का बचाव करते हुए राकेश गुप्ता कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मामले में सरकार के विचार करने की बात कह रहे हैं.

रतनपुर में सरस्वती साइकिल योजना के तहत 122 छात्राओं को मिली सौगात

मासूमों की जिंदगी की सुरक्षा पहली प्राथमिकता

कोरोना महामारी के इस प्रकोप में अभिभावकों का डरना लाजमी भी है क्योंकि सरकार कॉलर ट्यून, विज्ञापन और दूसरे विभिन्न माध्यमों के जरिए लगातार लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग, सफाई और मास्क पहनने को लेकर जागरूक कर रही है ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि युवा और बड़े लोगों को जब बार-बार बताने की जरूरत पड़ रही है तो मासूम छोटे बच्चे कैसे इन सब गाइडलाइन्स को फॉलो कर पाएंगे. ऐसे में जब मासू्मों को ही ज्यादा खतरा हो तो माता-पिता का डर भी लाजिमी है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details