छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा शहर के सात टंकियों से आज पेयजल सप्लाई रहेगी बाधित - सरगुजा में पेयजल सप्लाई रहेगी बाधित

सरगुजा शहर के सात टंकियों से आज शाम पेयजल की सप्लाई बाधित रहेगी. शहर के प्रमुख मायापुर टंकी में पंप सक्शन वॉल्व और डिलीवरी वॉल्व में सुधार कार्य किया जाएगा.

Drinking water supply will be disrupted
पेयजल सप्लाई रहेगी बाधित

By

Published : Apr 23, 2022, 11:01 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: सरगुजा में शनिवार को शहर के 40 फीसदी हिस्से में शाम के समय पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी. शहर के प्रमुख मायापुर टंकी में पंप सक्शन वॉल्व और डिलीवरी वॉल्व में सुधार कार्य के कारण सात टंकियों से पानी की सप्लाई नहीं की जाएगी.

यह भी पढ़ें:सरगुजा खिलाड़ियों ने इंटर यूनिवर्सिटी मिनी गोल्फ में जीते कांस्य और रजत पदक

बता दें कि गर्मी के मौसम में लोगों को पेयजल आपूर्ति के लिए लगातार सुधार कार्य किए जा रहे हैं. तकिया फिल्टर प्लांट में सुधार कार्य के बाद अब मायापुर पानी टंकी में सुधार कार्य किया जाना है. मायापुर पानी टंकी में पंप के सक्शन वॉल्व व डिलीवरी वॉल्व साल 2005 के बाद नहीं बदले गए थे, जिससे आए दिन इनमें खराबी आती थी. ऐसे में विभाग द्वारा वॉल्व को बदलने का निर्णय लिया गया है. सुधार कार्य के कारण शहर के मायापुर टंकी, केदारपुर टंकी, नमनाकला के 2 टंकी, मणिपुर के 2 टंकी घुटरापारा के 1 टंकी में पानी सप्लाई शाम के समय प्रभावित रहेगी.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details