सरगुजा: कोरोना संकट को देखते हुए लगाए गए लॉकडाउन के दौरान छत्तीसगढ़ सरकार ने जरूरतमंदों की मदद के लिए 'डोनेसन ऑन व्हील्स' की शुरुआत की, जिसमें हर जिले में एक गाड़ी पूरे शहरों में जाकर दान देने वालों से दान लेकर जरूरतमंदों तक पहुंचाएगी. इसी कड़ी में सरगुजा में भी कलेक्टर ने 'डोनेसन ऑन व्हील्स' की गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया.
सरगुजा में 'डोनेशन ऑन व्हील्स' का शुभारंभ, कलेक्टर ने दिखाई हरी झंडी - डोनेशन ऑन व्हील अंबिकापुर
सरगुजा में कलेक्टर सारांश मित्तर ने 'डोनेसन ऑन व्हील्स' की गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया.
सरगुजा में 'डोनेशन ऑन व्हील्स' का शुभारंभ
ये गाड़ी अब शहर में घूमेगी और जो लोग इस विपत्ति की घड़ी में कोरोना से जूझने के लिए जो भी सहयोग और दान करेंगे, वह राशन हो या किसी भी तरह की आर्थिक मदद उन तक यह पहुंचेगी और उसे जरूरतमंद लोगों तक प्रशासन पहुंचाएगा.
अंबिकापुर के हृदय स्थल घड़ी चौक से इस रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस मौके पर सरगुजा कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर, पुलिस अधीक्षक आशुतोष सिंह, अंबिकापुर निगम आयुक्त और एसडीएम अजय त्रिपाठी मौजूद रहे.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST