अंबिकापुर : घरेलू महिलाओं को डिजिटली साक्षर बनाने के उद्देश्य से साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक साक्षरता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसके तहत सरगुजा जिले की जिला लोक शिक्षा समिति ई-साक्षरता केंद्र गांधीनगर में शहरी घरेलू कामकाजी महिलाओं को कंप्यूटर और स्मार्टफोन सहित कई अन्य मूलभूत प्रशिक्षण देने का काम किया जा रहा है.
अंबिकापुर : इस कार्यक्रम के तहत डिजिटल साक्षर हो रहीं महिलाएं - कंप्यूटर और स्मार्टफोन
महिलाओं को डिजिटल साक्षर बनाने के उद्देश्य से कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसमें कई महिलाएं लाभ ले रही हैं.
डिजिटली साक्षर
1 महीने तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में शहर की घरेलू महिलाएं शामिल हो रही है. यहां महिलाओं को कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज दिया जा रहा है, जिससे ये महिलाएं अपनी मूलभूत जरूरतों का काम खुद कर सकेंगी.
प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को बिजली का बिल ऑनलाइन भरना या फिर किसी भी चीज की ऑनलाइन खरीदी करना सिखाया जाएगा. इसके साथ ही विधिक साक्षरता के साथ गुड टच और बैड टच की जानकारी अपने बच्चों को देने की सलाह भी महिलाओं को दी जा रही है.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST