सरगुजा : देश में कोरोना वायरस के बाद अब H3N2 ने चिंता बढ़ा दी है. इस वायरस से पीड़ित लोग सामान्य सर्दी खांसी होने पर 15 से 20 दिन तक बीमार रह रहे हैं. सामान्य रूप से 4-5 दिन में ठीक हो जाने वाली बीमारी लंबे समय तक परेशान कर रही है. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट है. H3N2 नामक वायरस देश फैल रहा है.Symptoms of H3N2
सामान्य वायरल के लक्षण:संक्रामक बीमारी नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. शैलेंद्र गुप्ता से हमने इस विषय पर बातचीत की. डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता कहते हैं "अभी का जो मौसम है, वो बदला हुआ मौसम है. दो तरह के मौसम का जब मिलान होता है तो सामान्य रूप से फ्लू के सिम्टम्स वाले मरीज बढ़ जाते हैं. तो ऐसी स्थिति में अभी सर्दी खांसी बुखार, बदन दर्द जिसको हम लोग प्रायः वायरल इंफेक्शन बोलते हैं. ऐसे मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी पाई गई है."
टाइप ए में ज्यादा लंबी अवधी तक रहती है बीमारी:डॉ. शैलेंद्र गुप्ता ने आगे कहा "इस तरह के जो वायरस होते हैं वो प्रयास इन्फ्लूएंजा वायरस से होते हैं. इन्फ्लूएंजा वायरस में 'बी' और 'सी' सामान्य इंफेक्शन होता है. अभी जो इंफेक्शन पाया जा रहा है इसमे देखा का रहा है कि ये इंफेक्शन इंफ्यूएंजा का टाइप 'ए' का सब टाइप H3N2 का है. इसमे सामान्य वायरस जैसे ही इंफेक्शन होता इसमे अवधी का ही अंतर आता है को इसमे मरीज को इंफेक्शन में 2 से 3 हफ्ते तक राहत नहीं मिल रही है. सर्दी खांसी के साथ बुखार और बदन दर्द 3 सप्ताह से ज्यादा रह रहा है. इसमे मरीज शरीर मे कमजोरी का अहसास ज्यादा कर रहा है."