छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पहले पत्नी फिर प्रेमिका की हत्या, ऐसे सुलझी मौत की गुत्थी

अंबिकापुर पुलिस ने 2 दिन के अंदर हत्या का एक मामला सुलझाया है. सुभाष नगर थाना गांधीनगर में सविता हत्याकांड में पुलिस को सफलता मिली है. गांधीनगर थाना एवं विशेष पुलिस टीम के संयुक्त प्रयास से आरोपी पकड़ा गया है. सरगुजा पुलिस ने पिपरोल जिला बलरामपुर से आरोपी को पकड़ा है. मृतक महिला का मोबाइल पर बातचीत करना हत्या की वजह बना.Surguja crime news

पहले पत्नी फिर प्रेमिका की हत्या, ऐसे सुलझी मौत की गुत्थी
पहले पत्नी फिर प्रेमिका की हत्या, ऐसे सुलझी मौत की गुत्थी

By

Published : Nov 25, 2022, 6:33 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा :लिव इन में रह रही महिला की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. महिला का किसी और से मोबाइल पर बात करना इतना नागवार गुजरा की आरोपी ने उसे मौत के घाट उतार दिया था. आरोपी पहले भी अपनी पत्नी की हत्या के मामले मे आजीवन कारावास की सजा में 16 साल जेल की सजा काट चुका है. अब एक बार फिर 2 महीने से जिस महिला को पत्नी मानकर उसके साथ रह रहा था उसकी भी हत्या कर दी है. (Disclosure of murder of woman in Surguja )

किसने की थी शिकायत :इस बारे दुर्लभ वर्मन ने गांधीनगर थाने (Gandhinagar Police Station) में शिकायत की थी. शिकायत में बताया गया कि मृतिका सविता सिंह सुभाष नगर गांधीनगर सब्जी बाजार में सब्जी बेचने का काम करती है. जो सब्जी बेचने नहीं आई . प्रार्थी सविता सिंह को खोजने उसके घर गया और मृतिका की पुत्री से सविता के बारे में पूछताछ की. मृतिका की पुत्री ने उसे बताया मां घर के अंदर है. मौके पर जाकर देखने पर सविता सिंह जमीन पर मृत अवस्था में पड़ी थी.


पुलिस में शिकायत के बाद जांच :प्रार्थी की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु की. मृतिका की मौत में हत्या प्रकृति का होना पाए जाने पर धारा 302 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई. दौरान विवेचना सरगुजा पुलिस को घटनास्थल के जांच पड़ताल एवं परिजनों द्वारा दिए गए बयान के आधार पर मामले के संदेही की पहचान की.


बलरामपुर से हुई गिरफ्तारी :पुलिस आरोपी को पकड़ने का प्रयास कर रही थी. तभी मुखबिर की सूचना पर संदेही के परिचित ग्राम पिपरौल जिला बलरामपुर जाकर धरपकड़ का प्रयास किया गया. जहां संदेही जंगल में लुकने छिपने का प्रयास कर रहा था. लेकिन पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया.


क्यों की हत्या : मामले के आरोपी कुंजलाल से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसने बताया गया कि मृतक महिला मेरी पत्नी के रूप में पिछले दो माह से रह रही थी. मृतिका मोबाइल पर अपने एक अन्य परिचित से बातचीत करती थी. जिस कारण अक्सर सविता से विवाद होता रहता था. इसी कारण से मृतिका के साथ रंजिश भी रखता था. आरोपी ने मृतिका को गमछे से गला दबाकर हत्या करना स्वीकार किया.

ये भी पढ़ें-सरगुजा में गुस्सैल हाथी ने महिला को कुचला

पुराने साथी के घर छिपा : घटना के बाद आरोपी कुंजलाल मौक़े से भागकर पूर्व में अपने जेल की सजा काटने के दौरान बने दोस्त के घर ग्राम पिपरौल गया. जहां वो जंगल में छिपकर रह रहा था. लेकिन सरगुजा पुलिस ने आरोपी को घटना के 48 घंटे में पकड़कर वैधानिक कार्यवाई की है. आरोपी घटना के बाद मृतक महिला का मोबाइल भी लेकर भाग गया था. पुलिस ने मोबाइल भी बरामद किया है. आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किए जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है. (Surguja crime news)

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details