सरगुजा : पुराना बस स्टैंड के पास एक दुकान के बाहर युवक का शव पड़ा था. युवक घंटों से कोई हरकत नहीं कर रहा था. ऐसे में आस पास के लोगों ने उसकी मौत की संभावना पर घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मर्च्युरी में रखकर उसकी शिनाख्त की कार्रवाई शुरू की. काफी मशक्कत के बाद मालूम चला कि मृतक मूल रूप से बिहार के औरंगाबाद (Aurangabad Bihar) का रहने वाला था.
भीख मांगकर गुजारा करता था युवक:युवक शहर में भिक्षाटन कर अपना जीवन यापन करता था. शाम को शराब पीकर सो जाता था. जांच के दौरान पुलिस ने जशपुर जिले के बगीचा में रहने वाले मृतक के भाई को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद सोमवार को परिजन की मौजूदगी में मर्ग कायम कर पीएम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया गया.youth Dead body found in Ambikapur