छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

करोड़ों की ठगी करने वाले चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर गिरफ्तार

सरगुजा पुलिस ने चिटफंड कंपनी शुभ साईं देवकान इंडियन लिमिटेड के डायरेक्टर को जांजगीर-चांपा से गिरफ्तार किया है. कंपनी ने लोगों को उनकी राशि दोगुना करने का लालच दिया था. करोड़ों रुपये जमा कर लेने के बाद रातों-रात कंपनी को बंद कर डायरेक्टर फरार हो गया था.

Accused director
आरोपी डायरेक्टर

By

Published : Mar 17, 2021, 3:37 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

अंबिकापुर: पुलिस ने चिटफंड कंपनी के एक डायरेक्टर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी शुभ साईं देवकान इंडियन लिमिटेड के नाम से जिले और संभागभर के लोगों को करोड़ों रुपए की चपत लगाने के बाद कारोबार समेट कर फरार हो गया था. मामले की शिकायत के बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. इस बीच मुखबिर से मिली सूचना पर उसे जांजगीर-चांपा जिले से गिरफ्तार किया गया है.

पैसा डबल करने का दिया था लालच

शुभ साईं देवकान इंडियन लिमिटेड कंपनी के नाम से सरगुजा के भोले-भाले लोगों को बॉन्ड बेचकर और कम समय में राशि दोगुना करने का लालच देकर ठगी का शिकार बनाया गया था. कंपनी के डायरेक्टर और अन्य जालसाजों ने लोगों को कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का लालच देकर उनसे पैसे जमा करवाए. रातों-रात कंपनी बंद कर डायरेक्टर फरार हो गया था. ठगी के शिकार लोगों ने इस मामले की शिकायत गांधीनगर पुलिस से भी की थी. जिसके बाद पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी.

दुर्गः फर्जी एप बनाकर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

डायरेक्टर जांजगीर-चांपा जिले से हुआ गिरफ्तार

पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि कंपनी का डायरेक्टर धीरेन्द्र कुमार देवांगन जांजगीर-चांपा जिले के बलौदा जावलपुर आया हुआ है. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा के निर्देश पर एएसपी ओम चंदेल, सीएसपी एसएस पैंकरा के नेतृत्व में बनाई गई गांधीनगर की पुलिस टीम ने आरोपी को उसके निवास स्थान जाकर दबिश दी गई, और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी के पास से पुलिस ने कंपनी का ब्रोशर जब्त किया है. आरोपी ने बॉन्ड सर्टिफिकेट पॉलिसी बेचने के नाम पर करोड़ो रुपए के ठगी की बात स्वीकार की है. इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अनूप एक्का, एसआई भोज कुमार गुप्ता, प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र श्रीवास्तव, आरक्षक ओम प्रकाश गुप्ता कार्रवाई में शामिल रहे.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details