छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सीतापुर में नाली बनाने के लिए खोदे गए गड्ढे से बदबू और मच्छर के कारण लोग परेशान - Chaos in Sitapur Nagar Panchayat

सीतापुर नगर पंचायत (Sitapur Nagar Panchayat) इलाके में इन दिनों नगर पंचायत की सुस्त कार्यप्रणाली और लापरवाही ने लोगों को परेशान कर रखा है. नाली बनाने के लिए वार्ड पंचायतों में गड्ढे खोदे गए हैं, लेकिन एक महीने बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है. गड्ढों में पानी भरने से बदबू और मच्छरों ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है.

Pit dug to make drain
नाली बनाने के लिए खोदे गए गड्ढे

By

Published : Apr 26, 2021, 9:12 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा:सीतापुर नगर पंचायत की सुस्त कार्यप्रणाली और लापरवाही ने लोगों को परेशान कर रखा है. वार्डों में गंदगी का अंबार है. कोरोना काल में भी पार्षद साफ-सफाई को लेकर रूचि नहीं दिखा रहे हैं. कई वार्डों में नाली बनाने के लिए गड्ढे खोद दिए गए, लेकिन एक महीने बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है. खोदे गए गड्ढों में नालियों का पानी जाम हो गया है. इसके कारण बदबू और मच्छरों के प्रकोप से लोगों का जीना मुहाल हो गया है.

नाली बनाने के लिए खोदे गए गड्ढे

वार्ड क्रमांक-3 की स्थिती सबसे दयनीय
सीतापुर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक- 3 की स्थिति सबसे खराब है. यह वार्ड सीतापुर नगर पंचायत के उपाध्यक्ष परमेश्वर गुप्ता (vice chairman of Nagar Panchayat Parmeshwar Gupta) उर्फ कुण्डू का वार्ड है, लेकिन सबसे ज्यादा अव्यवस्था यहीं फैली हुई है. लॉकडाउन से पहले नाली निर्माण के लिए गड्ढे बेतरतीब तरीके से रात के अंधेरे में खोद दिए गए. आलम यह है कि नाली निर्माण अबतक शुरू नहीं हो पाया है. खोदे गए गड्ढों का मलबा सड़क पर ही फेंक दिया है. इसके कारण रहवासियों को आवागमन में काफी दिक्कत हो रही है.

नाली बनाने के लिए खोदे गए गड्ढे

बेकाबू कोरोना के बीच छत्तीसगढ़ में आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति !

जगह-जगह पानी का पाइपलाइन भी फूटा

वार्ड में गड्ढे खोदने के दौरान जगह-जगह पानी के पाइप लाइन फूट गए हैं. पीने के पानी के लिए वार्डवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. नाली निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में गंदे पानी का जमाव होने से बदबू और मच्छरों के पनपने से वार्डवासियों का जीना मुश्किल हो गया है.

देश के कई बड़े राज्यों को 'सांसें' दे रहा छत्तीसगढ़, दिन-रात हो रहा ऑक्सीजन प्रोडक्शन

धरना-प्रदर्शन की दी चेतावनी

वार्डवासियों ने बताया कि जब भी वह बेतरतीब तरीके से चल रहे इस काम का विरोध करते हैं तो उन्हें धमकी दी जाती है. मापदंडों को दरकिनार करते हुए काम की जा रही है. वार्ड पार्षद के मनमानी का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है. वार्डवासियों ने प्रशासन सहित वार्ड पार्षद को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनके वार्ड में फैली अव्यवस्था जल्दी दूर नहीं हुई तो धरना-प्रदर्शन करेंगे.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details