सरगुजा:सीतापुर नगर पंचायत की सुस्त कार्यप्रणाली और लापरवाही ने लोगों को परेशान कर रखा है. वार्डों में गंदगी का अंबार है. कोरोना काल में भी पार्षद साफ-सफाई को लेकर रूचि नहीं दिखा रहे हैं. कई वार्डों में नाली बनाने के लिए गड्ढे खोद दिए गए, लेकिन एक महीने बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है. खोदे गए गड्ढों में नालियों का पानी जाम हो गया है. इसके कारण बदबू और मच्छरों के प्रकोप से लोगों का जीना मुहाल हो गया है.
वार्ड क्रमांक-3 की स्थिती सबसे दयनीय
सीतापुर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक- 3 की स्थिति सबसे खराब है. यह वार्ड सीतापुर नगर पंचायत के उपाध्यक्ष परमेश्वर गुप्ता (vice chairman of Nagar Panchayat Parmeshwar Gupta) उर्फ कुण्डू का वार्ड है, लेकिन सबसे ज्यादा अव्यवस्था यहीं फैली हुई है. लॉकडाउन से पहले नाली निर्माण के लिए गड्ढे बेतरतीब तरीके से रात के अंधेरे में खोद दिए गए. आलम यह है कि नाली निर्माण अबतक शुरू नहीं हो पाया है. खोदे गए गड्ढों का मलबा सड़क पर ही फेंक दिया है. इसके कारण रहवासियों को आवागमन में काफी दिक्कत हो रही है.
बेकाबू कोरोना के बीच छत्तीसगढ़ में आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति !
जगह-जगह पानी का पाइपलाइन भी फूटा