छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा : लग्जरी कार में आते हैं चोर, ट्रकों से डीजल चोरी कर हो जाते हैं फरार

जिले में लगातार सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों से डीजल चोरी की जा रही है, जिसकी खबर पुलिस को नहीं होने से डीजल चोर बेखौफ होकर आए दिन डीजल चोरी कर रहे हैं.

diesel theft from standing vehicles in ambikapur
रास्ते में खड़े वाहनों की टंकी से किए जा रहे डीजल पार

By

Published : Dec 16, 2019, 11:41 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

अंबिकापुर/सरगुजा :जिले में कानून व्यवस्था की हालत खराब होती जा रही है. आए दिन जिले में डीजल चोरों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिससे लोग गुस्साए हुए हैं. रात होते ही लग्जरी कार में आने वाले चोर सड़क किनारे खड़े ट्रकों से हजारों लीटर डीजल पार कर रहे हैं, लेकिन पुलिस की गश्त कहीं नजर नहीं आ रही है.

ट्रकों से डीजल चोरी

फिलहाल एक चोरी के मामले की शिकायत सामने आने से महीनों से हो रही डीजल चोरी का पता तो चल गया है, लेकिन पुलिस अभी तक आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास भी नहीं शुरू कर पाई है.

डीजल चोरी के बाद नहीं लगती पुलिस को भनक
अंबिकापुर से झारखंड को जाने वाली सड़क कई दिनों से लुटेरों की सड़क बन गई है. रात के अंधेरे में इस सड़क के किनारे आराम कर रहे ट्रक चालकों के ट्रक से सैकड़ों लीटर डीजल पार किया जा रहा है, लेकिन सरेराह हजारों रुपए के डीजल चोरी के मामले की पुलिस को भनक भी नहीं लगती है.

शिकायत के बाद पता लगी पुरानी चोरियों की खबर
दरअसल मामला तब सामने आया जब बलौदाबाजार की एक सीमेंट फैक्ट्री से निकले एक ट्रक से रात के लुटेरों ने 15 हजार कीमत का 200 लीटर डीजल पार कर दिया और इसकी शिकायत कोतवाली थाने तक पहुंची.

पढ़ें- झोलाछाप डॉक्टर की इलाज से महिला की मौत का मामला, आरोपी डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज

आरोपियों की नहीं हो पाई है पहचान
अपने ट्रक से 200 लीटर डीजल गवां चुके ट्रक ड्राइवर और स्थानिय लोगों की माने तो ये कोई पहला ट्रक नहीं है, जिससे चोरों ने डीजल खाली किया हो. इससे पहले भी इसी सड़क पर शंकरघाट से भकुरा गांव तक सड़क किनारे खड़े कई ट्रक, डीजल चोरों के शिकार हो चुके हैं. हालांकि इस बार इसी रोड में संचालित एक पेट्रोल पंप संचालक की सक्रियता से कुछ संदिग्ध लोगों की चहलकदमी CCTV कैमरे मे कैद हो गई है, लेकिन इस CCTV कैमरे में फिलहाल ये स्पष्ट नहीं हो रहा है कि सफेद कलर की गाड़ी में आखिर कौन लोग आते हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details