सरगुजा: भूपेश सरकार (bhupesh government) 17 जून को ढाई साल पूरे करने जा रही है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस सरकार के ढाई वर्ष के कार्यों को उसकी नाकामी के रूप में जनता तक पहुंचाने का काम कर रही है. इसी क्रम में विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक (Leader of Opposition Dharam Lal Kaushik) शनिवार को सरगुजा पहुंचे. बीजेपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कौशिक ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा.
नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस पर साधा निशाना
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रदेश सरकार पर कई आरोप लगाए. कौशिक ने कहा कि ढाई वर्ष में एक भी वादा पूरा कांग्रेस सरकार नहीं कर पाई है. जन घोषणापत्र में कही गई किसी भी बात पर सरकार कायम नहीं रही है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के ड्रीम प्रोजेक्ट यूनिवर्सल हेल्थ केयर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री जिस ड्रीम प्रोजेक्ट जिसके लिए अधिकारियों को लेकर विदेश गए थे. इस योजना का ढाई साल में क्या हुआ. कम से कम उंगली भी तो निकला होगा वही दिखा दें. इस सरकार ने आयुष्मान योजना को प्रभावित किया. कोरोना काल में गरीबों ने अपने खेत बेच बेचकर इलाज कराया, लेकिन किसी योजना का लाभ उन्हें नहीं मिला. कौशिक ने कहा कि जिन लोगों ने आयुष्मान कार्ड बनवाया है. उनका पैसा अस्पतालों से वापस दिलवाया जाए.