सरगुजा:छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर से धान तिहार शुरू हो गया है. बुधवार से पूरे प्रदेश में बायोमेट्रिक सिस्टम से धान खरीदी की प्रक्रिया शुरू की गई है. हांलाकि अधिकतर धान खरीदी केन्द्रों में पहले दिन बोहनी भी नहीं हुई. केन्द्र में सन्नाटा पसरा रहा. सूरजपुर और बलरामपुर में भी धान खरीदी नहीं की गई. इस बीच सरगुजा में भी अधिकतर धान खरीदी केन्द्रों में सन्नाटा देखने को मिला.
क्या कहते हैं किसान: इस बीच ईटीवी भारत की टीम सरगुजा जिले के धान खरीदी केन्द्र पहुंची. यहां किसानों ने टोकन तो कटवाया. साथ ही कुछ एक किसान जानकारी लेने पहुंचे. लेकिन यहां बोहनी तक नहीं हुई. इस बीच ईटीवी भारत की टीम ने किसानों से बातचीत की. उन्होंने बताया कि " धान किसी का कटा ही नहीं है, जिसका कट भी गया है उसके धान की मिसाई नहीं हुई है. इसलिए आज कोई धान बेचने नहीं आया है. जैसे-जैसे धान कटेगा, लोग समितियों में पहुंचकर धान की बिक्री करेंगे."