अंबिकापुर:डिप्टी सीएम बनने के बाद पहली बार अंबिकापुर पहुंचे टीएस सिंहदेव ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि "सरगुजा जिले के प्रशासन से मैं तो संतुष्ट नहीं हूं." मतलब साफ है कि स्वास्थ्य मंत्री और उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव अपने गृह जिले के प्रशासनिक अधिकारियों की कार्य प्रणाली से खफा हैं. सिंहदेव को कांग्रेस हाईकमान ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. ऐसे में क्या अंबिकापुर में प्रशासनिक फेरबदल किये जाएंगे, यह बड़ा सवाल है.
Deputy CM TS Singhdeo: अंबिकापुर जिला प्रशासन से नाराज दिखे डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, फेरबदल की अटकलें तेज - सिंहदेव ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर नाराजगी
Deputy CM TS Singhdeo अंबिकापुर पहुंचे डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जाहिर किया है. स्वागत कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने उनसे प्रशासनिक अधिकारियों की शिकायत की थी. प्रशासन के खिलाफ सिंहदेव की नाराजगी से जिले में प्रशासनिक फेरबदल की अटकलें तेज हो गई है.
सरगुजा के प्रशासन से नाराज हैं डिप्टी सीएम:स्वागत कार्यक्रम में ज्यादातर कार्यकर्ताओं ने सीधे उनसे एक बड़े प्रशासनिक अधिकारी की शिकायत की. मीडिया ने भी सिंहदेव से यह सवाल किया कि प्रशसनिक तंत्र निरंकुश लगता है, आप कितने संतुष्ट हैं, क्या कसावट की जायेगी. इस सवाल का जवाब देते हुए टीएस सिंहदेव ने साफ कहा कि "मैं तो संतुष्ट नहीं हूं. प्रशासन को जनोन्मुखी होना चाहिये. वो मेरे लिये या किसी और के लिये काम करने वाला नहीं होना चाहिये. प्रशासन ऐसा हो, जो जनता के लिये काम करे. सलाह मशवरा जरूर लेते रहने चाहिये."
क्या होगा प्रशासनिक फेरबदल: डिप्टी सीएम बनकर आये टी एस सिँहदेव का स्वागत जितनी गर्मजोशी के साथ हुआ उतनी ही अधिक उम्मीद भी कार्यकर्ताओं की उनसे बढ़ गई है. वर्तमान में जिले में चल रही व्यवस्था से नाखुश कार्यकर्ताओं की बात पर खुद डिप्टी सीएम ने नही हामी भर दी है. मतलब साफ है कि पहली फुर्सत के यह बात मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के बीच होगी और तब बहुत संभावना है कि जन भावनाओं का ख्याल करते हुये. सरगुजा में प्रशासनिक फेरबदल हो सकते हैं.