छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भाजपा ने नकल की कांग्रेस की नीतियां, ये हमारी पहली जीत: टीएस सिंहदेव - Deputy CM T S Singhdeo

TS Singhdeo attack on BJP: सरगुजा संभाग में टीएस सिंहदेव ने रविवार को कांग्रेस का घोषणापत्र जारी किया है. वहीं, सिंहदेव ने बीजेपी के घोषणापत्र को कांग्रेस का नकल बताया है. सिंहदेव ने कहा कि,भाजपा ने नकल की कांग्रेस की नीतियां, ये हमारी पहली जीत है."

T S Singhdeo released Congress manifesto
सरगुजा में डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने जारी की घोषणापत्र

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 5, 2023, 11:59 PM IST

टीएस सिंहदेव का बीजेपी पर प्रहार

सरगुजा:जिले में कांग्रेस ने रविवार को अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है. विधानसभा चुनाव 2023 के लिये कांग्रेस के नेताओ ने अलग-अलग संभाग मुख्यालयों में प्रेस वार्ता कर घोषणा पत्र जारी किया है. सरगुजा संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर में डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव ने घोषणा पत्र जारी किया. कांग्रेस के इस घोषणा पत्र में मुख्य रूप से कुछ बड़ी घोषणाएं की है, जिनका असर पहले के चुनाव में भी देखा गया है. 2018 में सरकार में आते ही कांग्रेस ने किसानों की कर्जमाफी की थी.

बीजेपी ने कांग्रेस के घोषणापत्र का नकल किया: वहीं, एक बार फिर कांग्रेस ने कर्जमाफी का वादा किया है. इसके साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में दो बड़ी घोषणा कांग्रेस ने की है. कांग्रेस ने प्रदेश के सभी हाई व हायर सेकंडरी स्कूलों को आत्मानंद इंग्लिश मीडियम और हिन्दी मीडियम स्कूल में परिवर्तित करने का वादा किया है. इसके साथ ही धान की खरीदी 3200 रुपए क्विंटल करने का वादा भी कांग्रेस ने किया है. घोषणापत्र जारी होने के बाद ईटीवी भारत ने छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिहदेव से बातचीत की है. बातचीत के दौरान डिप्टी सीएम ने घोषणा पत्र के सभी प्रमुख बिन्दुओं को बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि, "भाजपा का घोषणा पत्र कांग्रेस की नकल है और ये कांग्रेस की पहली जीत है."

पहले से बेहतर छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था:डिप्टी सीएम ने कर्ज माफी करने से प्रदेश की अर्थव्यवस्था चारमाने के सवाल पर कहा कि, "5 साल पहले सरकार ने कर्जा माफ किया था. आज वित्तीय प्रबंधन के मामलों में छत्तीसगढ़ राज्य आगे है. अगर वित्तीय व्यवस्था पर ऐसा विपरीत प्रभाव पड़ता तो आपको दिख गया होता. हम लोग जो घोषणा करते हैं वो सोच समझ कर. अर्थिक नुकसान के पहलू को सोचकर ही घोषणा करते हैं. आज ये प्रामाणिक तौर पर सामने है कि ऋण माफी से कोई नुकसान नहीं हुआ है. छत्तीसगढ़ की अर्थ व्यवस्था पहले की तुलना में बेहतर है."

कोंडागांव में केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का सीएम भूपेश बघेल पर अटैक, भूपेश जी का रिमोट दुबई से चलता है
छत्तीसगढ़ में शराबंदी के सवाल पर फंसी कांग्रेस, ईटीवी भारत के सवाल पर कुमारी शैलजा ने दिया गोलमोल जवाब, पिछले घोषणापत्र में किया था शराबबंदी का वादा
छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव प्रचार खत्म, दिग्गजों ने लगाया दम, अब सात नवंबर को होगा मतदान

भाजपा के घोषणा पत्र को लेकर टीएस सिंहदेव ने कहा, "भाजपा का घोषणा पत्र नकल है. वो जो पीछे इम्तिहान में बैठके बगल वाला टीप कर करता है. टीप करने वाला उनका घोषणा पत्र है. ये लोग खुले तौर पर इन नीतियों को नकारते थे कि ये जो नीतियां है, ये रेवड़ी है. हम ये नहीं करेंगे. हम कुछ और करेंगे उनको ये स्पष्ट तौर पर अहसास हुआ कि हम चुनाव में असरदार तरीके से खड़े ही नहीं हो पाएंगे. कांग्रेस की पहली जीत है कि कांग्रेस की उन नीतियों को उन्होंने अपनाने का प्रयास किया है, भले ही आधे अधूरे तरीके से."

बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस के नेता लगातार हर संभाग में अपना घोषणापत्र जारी कर रहे हैं. साथ ही वोट की अपील भी जनता से कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details