आदिवासी आरक्षण पर बीजेपी आदिवासी मोर्चा का हल्ला बोल, नेशनल हाइवे किया जाम - Demonstration of BJP Adivasi Morcha in Surguja
सरगुजा में आदिवासी आरक्षण पर बीजेपी आदिवासी मोर्चा (BJP Adivasi Morcha) ने हल्ला बोला है. भाजपा नेता और तमाम आदिवासी नेताओं ने नेशनल हाइवे को जाम कर दिया है. हाई कोर्ट के फैसले के बाद बीजेपी आदिवासी आरक्षण घटने के मामले में प्रदेश सरकार को घेर रही है.
सरगुजा:आदिवासी आरक्षण घटने के कारण भाजपा आदिवासी मोर्चा अम्बिकापुर में प्रदर्शन (Demonstration in BJP Tribal Morcha Ambikapur) कर रहा है. भाजपा नेता और तमाम आदिवासी नेताओं ने नेशनल हाइवे को जाम कर दिया है. सड़क पर बैठकर ही प्रदर्शन किया जा रहा है. हाई कोर्ट के फैसले के बाद बीजेपी आदिवासी आरक्षण घटने के मामले में प्रदेश सरकार को घेर रही है. बस्तर और सरगुजा में स्थानीय नियुक्तियों में प्राथमिकता नहीं मिलने पर भी विरोध किया जा रहा है. इस प्रदर्शन में आदिवासी नेता नंद कुमार साय और पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा भी शामिल हैं.