अम्बिकापुर :सरगुजा आईजी कार्यालय के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया गया है. पीड़ितों ने हंगामा करते हुए पुलिस पर कार्यवाही नहीं करने का आरोप लगाया (Demonstration by placing dead body in front of Surguja IG office) है. जमीन विवाद में पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ यह प्रदर्शन किया गया है.सरगुजा आईजी कार्यालय के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया गया है. पीड़ितों ने हंगामा करते हुए पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है. जमीन विवाद में पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ यह प्रदर्शन किया गया है. मामला एक महिला के अपहरण और फिर उसकी मौत से जुड़ा है. बेटे का आरोप है कि उसका मामा जमीन दलालों के साथ मिलकर उसकी जमीन हड़पना चाहता था. जमीन के कारण इलाज का बहाना बनाकर मां को अपहरण कर मामा ने अपने घर में रखा और मारपीट की. अब बेटा जमीन दलाल मनीष मुदलियार की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है. पीड़ित शत्रु नारायण ने बताया कि "उसकी मां का भू माफियाओं अपहरण कर लिया था. इस दौरान उसके साथ मारपीट की (Serious allegations against police in Surguja) गई. इलाज के बहाने करीब 4 महीने तक मंजिरा गांव में रखा गया.''
पारिवारिक विवाद भी है कारण : पीड़ित ने यह भी बताया कि "जब भी वह अपनी मां को लेने जाता था तो उसका मामा जमीन माफियाओं को बुलाकर उस पर दबाव बनाता था, इसी बीच पुलिस की मदद से पीड़ित को जानकारी मिली की उसकी मां को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसे डॉक्टर ने रायपुर रेफर किया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो (Fight over land dispute in Surguja) गई"
हॉस्पिटल में घुसकर दी धमकी : शत्रु नारायण ने बताया कि ''16 जुलाई को सुबह सात बजे मनीष मुदलियार अपने दो साथियों के साथ डीकेएस हॉस्पिटल में घुसकर मुझे जान से मारने कि धमकी देते हुए मां के इलाज में अवरोध उत्पन्न करने की कोशिश की. मेरी मां आईसीयू में वेंटीलेटर पर थी, उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी.''