सरगुजा: परसा केते कोल ब्लॉक के आवंटन का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. सरगुजा में इस कोल ब्लॉक के आवंटन को लेकर विरोध शुरू हो गया है. आम आदमी पार्टी ने सरगुजा में इस मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किया है. शुक्रवार को आम आदमी पार्टी ने सरगुजा कलेक्टोरेट का घेराव किया. हसदेव अरण्य बचाने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता नारे बाजी करते रहे और ज्ञापन के मध्यम से मांग पूरी नहीं होने पर 21 मई को सीएम हाउस के घेराव की चेतावनी दी है.
सरगुजा में AAP का प्रदर्शन छत्तीसगढ़ में हसदेव अरण्य बचाओ आंदोलन , कई राज्यों के संगठन विरोध में हुए एकजुट
परसा केते कोल ब्लॉक एक्सटेंशन का विरोध: दअरसल सरगुजा जिले ले उदयपुर विकासखंड में संचालित परसा और केते कोल ब्लॉक आबंटन का विरोध समय समय पर होता रहा है. ग्रामीण कभी भी कोयला उत्खनन कर जंगल काटने के पक्ष में नहीं थे. लेकिन इसी बीच परसा कोल ब्लॉक को नया एक्सटेंशन मिल गया. इसका विरोध तेज होता जा रहा है.आम आदमी पार्टी का आरोप है कि अनुसूचित क्षेत्र में ग्राम सभाओं को शक्तियां प्राप्त हैं. लेकिन यहां फर्जी ग्राम सभा के प्रस्ताव के आधार पर अनुमति दे दी गई है. जिससे लाखों पेड़ काट दिए जाएंगे. आम आदमी पार्टी पेड़ नहीं कटने देगी. इसे रोकने के लिए आज कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर मांग की गई है.
सीएम हाउस का करेंगे घेराव:केंद्र सरकार ने परसा कोल ब्लॉक पर एक्सटेंशन दे दिया है. जिसकी पर्यावरणीय स्वीकृति मिलने के बाद यह एक्सटेंशन हुआ है. राज्य सरकार का कहना है कि, "वो सिर्फ रिपोर्ट देती है. पर्यावरण विभाग केंद्र के पास है. अनुमति केंद्र सरकार ने दी है". लेकिन इन सबके बीच ग्रामीण खासे चिंतित हैं.आम आदमी पार्टी के नेताओं ने इस मुद्दे पर आज जमकर प्रदर्शन किया है.