छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा: किसान नेताओं के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग - सरगुजा न्यूज

देश के कई हिस्सों में कृषि कानून के खिलाफ किसान आंदोलनरत हैं. कृषि कानून निरस्त करने की मांग कर रहे हैं. जबकि 26 जनवरी को हुए वबाल के कारण लोगों में नाराजगी है. युवा अब किसान नेताओं के खिलाफ राष्ट्र द्रोह का मामला दर्ज करने की अपील कर रहे हैं.

demand-to-register-case-of-national-insurrection-against-farmer-leaders-in-sarguja
किसान नेताओं के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग

By

Published : Jan 29, 2021, 4:09 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली थी. ट्रैक्टर रैली के बाद हुई हिंसा को लेकर देशभर में आक्रोश का माहौल है. इस घटना को लेकर लोग निंदा कर रहे हैं. सरगुजा में कई युवाओं ने किसान नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

पढ़ें: छत्तीसगढ़ मॉडल अपना ले केंद्र सरकार, कोई किसान नहीं करेगा आंदोलन: CM बघेल

युवाओं ने कहा कि ट्रैक्टर रैली की आड़ में देश में अराजकता और विद्रोह फैलाया जा रहा है. युवाओं ने पुलिसर्कमियों पर हमला करने का आरोप लगाया है. युवाओं ने किसान नेता राकेश टिकैत, योगेंद्र यादव और दीप सिंह सिंधु के खिलाफ कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

पढ़ें: SPECIAL: गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा को लेकर छत्तीसगढ़ में राजनीतिक उबाल

ट्रैक्टर रैली की आड़ में लाल किले में ध्वज फहरा दिया

रोचक गुप्ता ने कहा कि 26 जनवरी को जब देश में गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा था. देश की राजधानी में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की मौजूदगी में कार्यक्रम हो रहे थे. किसान आंदोलन कर रहे लोगों ने ट्रैक्टर रैली की आड़ में लाल किले में ध्वज फहरा दिया.

राष्ट्र द्रोह का मामला दर्ज करने की मांग

उत्तर प्रदेश के श्रीराम मंदिर और उत्तराखंड के केदारनाथ मंदिर की झांकी को नुकसान पहुंचाया. पुलिसकर्मियों पर हमला किया. युवाओं ने राकेश टिकैत, योगेंद्र यादव और दीप सिंधु के खिलाफ राष्ट्र द्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की है. युवाओं ने कोतवाली टीआई को ज्ञापन सौंपा है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details