अंबिकापुर और जबलपुर के बीच ट्रेन के दोबारा संचालन की मांग , टीएस सिंहदेव ने रेलवे महाप्रबंधक को लिखा पत्र - Health Minister TS Singhdev wrote letter to Railway General Manager
टीएस सिंहदेव ने रेलवे के महाप्रबंधक को पत्र लिखकर अंबिकापुर और जबलपुर के बीच ट्रेन सेवा दोबारा शुरू करने की मांग की है.
![अंबिकापुर और जबलपुर के बीच ट्रेन के दोबारा संचालन की मांग , टीएस सिंहदेव ने रेलवे महाप्रबंधक को लिखा पत्र Health Minister TS Singhdev](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14904718-thumbnail-3x2-imgsingh.jpg)
सरगुजा : प्रदेश के स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टी एस सिंह देव ने अंबिकापुर और जबलपुर के बीच ट्रेन सेवा की मांग की है. उन्होंने पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर को पत्र लिख कर अम्बिकापुर-जबलपुर के बीच ट्रेन चलाने की मांग की है. पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव ने अपने पत्र में लिखा है कि अम्बिकापुर-जबलपुर-अम्बिकापुर ट्रेन आदिवासी बाहुल्य सरगुजा संभाग के लिये काफी सुविधाजनक है. यहां के लोग नई दिल्ली, भोपाल, इंदौर सहित कई अन्य बड़े शहरों में जाने हेतु इस ट्रेन का उपयोग करते हैं. जिससे यात्रियों को अनूपपुर, कटनी, जबलपुर से कई अन्य रूटों पर जाने हेतु ट्रेन की सुविधा मिल जाती थी. कनेक्टिंग ट्रेनों की सेवा के कारण ही इस ट्रेन का उपयोग सर्वाधिक होता है
लेकिन अचानक ट्रेन का परिचालन आगामी 37 दिनों के लिये बंद करने का निर्देश जारी किया गया है. जिससे लोगों को काफी असुविधा होगी. इस ट्रेन के माध्यम से न सिर्फ दूसरे शहरों में जाने हेतु लोग यात्रा करते थे. बल्कि अम्बिकापुर से सूरजपुर एवं उस रूट के अन्य क्षेत्रों में शासकीय एवं प्राइवेट कर्मचारी नियमित अपनी सेवा देने हेतु भी आवाजाही करते थे. इस ट्रेन का परिचालन अचानक बंद किये जाने से लोगों की दिक्कतें काफी बढ़ गई है. उन्होंने 28 मार्च से तीन मई के बीच इस रूट पर ट्रेन के परिचालन को दोबारा बहाल करने की मांग की है.
TAGGED:
अंबिकापुर में ट्रेन सेवा