सरगुजा: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के बाद छत्तीसगढ़ में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ गई है. इलेक्ट्रिक वाहन इको फ्रेंडली हैं और इसके इस्तेमाल से आर्थिक बचत के साथ धरती के भविष्य को भी सजोया जा सकता है. देश में महंगाई बढ़ने और लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता न होने से पहले ऑटोमोबाइल सेक्टर में सिर्फ डीजल-पेट्रोल से चलने वाली गाड़ियों का दबदबा था, पर अब ऐसा नहीं है. लोग अब इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ रूख कर रहे हैं. लिहाजा छत्तीसगढ़ में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री में बढ़ोतरी देखने को मिली है.
सरगुजा में इलेक्ट्रिक स्कूटर का बाजार बढ़ा
छत्तीसगढ़ के सरगुजा में भी इलेक्ट्रिक स्कूटर का बाजार अब बढ़ने लगा है. बीते कुछ महीनों से यहां लोगों ने भारी तादाद में इसे खरीदा है. शहर के एक इलेक्ट्रिक स्कूटर शोरूम के मालिक बताते हैं कि पेट्रोल के दाम अचानक बढ़ने के बाद इन स्कूटरों की मांग भी अचानक बढ़ गई. पहले साल में जनवरी-फरवरी-मार्च तक 5-7 गाड़ी ही वह बेच पाते थे, लेकिन अब हर महीने 25-28 गाड़ियां बिक रही है. शोरूम मालिक के मुताबिक, अब उनके सामने ऐसी स्थिति है कि उनके पास ग्राहकों को देने के लिए गाड़ियां ही नहीं हैं और कंपनी से 25 से 45 दिन का वेटिंग मिल रहा है.