सरगुजा: अयोध्या में श्री राम मंदिर के निर्माण की लंबी प्रतीक्षा समाप्त होने के बाद बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर निर्माण का भूमिपूजन किया, जिसके बाद अंबिकापुर में लोगों का उत्साह देखने लायक था. हर घर दीयों की रोशनी से जगमगा रहा था, आतिशबाजी का सिलसिला ऐसा की दीपावली में भी वो नजारा नहीं देखा जाता.
राम मंदिर निर्माण की खुशी में जगमगा उठा अंबिकापुर अंबिकापुर में शाम के 7 बजते ही लोगों के घर दीयों की रोशनी से जगमगा उठे. आतिशबाजी और शोर से पूरा शहर गुंजायमान हो उठा. बड़ी बात यह रही की कोरोना संक्रमण की वजह से भीड़ एकत्र नहीं की जा सकती थी. लिहाजा रैली जुलूस जैसे आयोजन नहीं हों सके, लेकिन लोगों ने अपने-अपने घरों के सामने ही आतिशबाजी शुरू कर दी. नगर में देखते ही देखते दीवाली जैसा माहौल निर्मित हो गया.
नगर के लोगों में दिखी खुशी राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन हुआ संपन्न
बता दें कि उत्तर प्रदेश की अयोध्या नगरी में बुधवार को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन हुआ. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य नेता मौजूद रहे. राम मंदिर के शिलान्यास के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हमें सभी की भावनाओं का ध्यान रखना है. हमें सबके साथ से, सबके विश्वास से, सबका विकास करना है.
'हमें सभी की भावनाओं का ध्यान रखना है'
इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि मुझे विश्वास है, हम सब आगे बढ़ेंगे, देश आगे बढ़ेगा! भगवान राम का यह मंदिर युगों-युगों तक मानवता को प्रेरणा देता रहेगा, मार्गदर्शन करता रहेगा. हमें ध्यान रखना है, जब जब मानवता ने राम को माना है विकास हुआ है, जब जब हम भटके हैं, विनाश के रास्ते खुले हैं! हमें सभी की भावनाओं का ध्यान रखना है. हमें सबके साथ से, सबके विश्वास से, सबका विकास करना है.